Chennai – इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 का आगाज होते ही क्रिकेट के सुपरस्टार महेंद्र सिंह धोनी का जलवा एक बार फिर देखने को मिला। रविवार को मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ खेले गए मुकाबले में जब धोनी बल्लेबाजी के लिए उतरे, तो पूरा चेपॉक स्टेडियम “थाला-थाला” के नारों से गूंज उठा। सीएसके को जीत के लिए सिर्फ चार रनों की जरूरत थी, और इस रोमांचक मोड़ पर आठवें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे धोनी ने आते ही फैंस का दिल जीत लिया। हालांकि, धोनी ने कोई रन नहीं बनाया, लेकिन उनकी उपस्थिति ही सीएसके के समर्थकों के लिए किसी जीत से कम नहीं थी। जैसे ही धोनी मैदान पर पहुंचे, दर्शकों का जोश अपने चरम पर था, और इस दौरान स्टेडियम में एक बार फिर ‘थाला’ की धूम देखने को मिली।
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को जीत के लिए आठ गेंदों में चार रन की जरूरत थी, जब रवींद्र जडेजा 19वें ओवर की चौथी गेंद पर रनआउट हो गए। इसके बाद धोनी बल्लेबाजी करने उतरे, और उनके मैदान में कदम रखते ही पूरे स्टेडियम में गूंज उठी “थाला-थाला” की गूंज। धोनी ने आते ही दो गेंदें खेलीं, लेकिन कोई रन नहीं बना सके। ओवर समाप्त होते ही वह नॉन-स्ट्राइकर एंड पर पहुंच गए और रचिन रवींद्र ने अगली गेंद पर छक्का जड़कर CSK को जीत दिलाई। धोनी भले ही रन नहीं बना सके, लेकिन उनके मैदान पर कदम रखते ही जिस तरह फैंस में जोश देखने को मिला, वह साबित करता है कि उनका क्रेज आज भी बरकरार है।
इस मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई इंडियंस ने 20 ओवर में नौ विकेट खोकर 155 रन बनाए। CSK के लिए लक्ष्य ज्यादा मुश्किल नहीं था, लेकिन मैच आखिरी ओवर तक गया। रचिन रवींद्र और ऋतुराज गायकवाड़ की बेहतरीन पारियों ने CSK को मजबूत स्थिति में पहुंचाया। टीम ने 19.1 ओवर में छह विकेट खोकर 158 रन बनाकर मुकाबला अपने नाम कर लिया। वहीं, मुंबई इंडियंस के लिए यह हार एक और निराशाजनक शुरुआत रही, क्योंकि 2012 के बाद से वह अपना पहला मैच जीतने में नाकाम रही है। यह उनकी पहले मुकाबले में लगातार 13वीं हार थी। चेन्नई के इस धमाकेदार आगाज ने IPL 2025 में एक नया जोश भर दिया है, और धोनी के फैंस को उम्मीद है कि ‘थाला’ इस सीजन में और भी शानदार प्रदर्शन करेंगे।