भोपाल स्थित प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में विधानसभा चुनाव हारे कांग्रेस प्रत्याशियों की बैठक हुई। जिसमें PCC चीफ जीतू पटवारी ने हार के कारणों पर चर्चा की। इस दौरान प्रत्याशियों ने खुलकर अपनी बातें रखी। गुना से हारे प्रत्याशी पंकज कनेरिया ने कहा, ‘पार्टी में आस्तीन के सांप नहीं, खुले सांप घूम रहे हैं। ये बड़े नेताओं के पाले हुए होते हैं। हम अपनी बात कहां रखें?’ ‘ऐसे लोगों से पूछा जाना चाहिए कि जो आरोप आपके ऊपर कैंडिडेट ने लगाए हैं, उस पर क्या कहेंगे? यदि शिकायत सच निकलती है तो सख्त कार्रवाई करनी चाहिए।’
मुंगावली (अशोकनगर) से प्रत्याशी रहे राव यादवेंद्र सिंह यादव ने कहा, ‘जो आस्तीन के सांप हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई की जरूरत है। यदि एक्शन नहीं लेंगे तो आने वाले लोकसभा के चुनावों में ऐसे ही परिणाम आएंगे जैसे विधानसभा में आए हैं।’ यादव ने कहा, ‘उनके (BJP) यहां लाड़ली बहना चला। उन्होंने बहनों को फोन कर कहा कि यदि वोट नहीं दिए तो ये पैसे मिलना बंद हो जाएंगे। हमारे पास भी बहनों के मोबाइल नंबर थे, लेकिन हम प्रदेश स्तर से फोन नहीं करवा पाए।’ रमेश सिंह (अनूपपुर) ने कहा, ‘मेरा पहला चुनाव था। हम BJP के प्रति अंडर करंट को नहीं भांप पाए। हमारे संगठन ने अपेक्षित काम नहीं किया। महिलाओं ने 52% वोट भाजपा को दिया तो हमारे मुद्दे भ्रष्टाचार, बेरोजगारी, महंगाई प्रभावी नहीं रहे। संगठन में अनुशासन सख्त होना चाहिए।’
ये भी पढें: http://धान खरीदी में बड़ा घोटाला, 40 फीसदी पंजीयन फर्जी:आपूर्ति विभाग की जांच में खुलासा, 100 से ज्यादा अधिकारी करेंगे वेयरहाउस की जांच https://thekhabardar.com/paddy-procurement-scam-exposed-in-jabalpur-high-level-investigation-ordered/
http://मिस वर्ल्ड ग्लोबल की दौड़ में मध्य प्रदेश की मानसी ने बिखेरी चमक, 18 जनवरी को होगा फाइनल https://thekhabardar.com/mansi-chaurasia-sironjs-rising-star-represents-india-at-miss-world-global/
सुरेंद्र सिंह शेरा (बुरहानपुर) ने कहा, ‘EVM को लेकर राष्ट्रीय स्तर पर दिल्ली जाकर बड़ा आंदोलन करना चाहिए। जिन लोगों ने खुलकर कांग्रेस का विरोध किया है। राष्ट्रीय सचिव, प्रदेश इंचार्ज को लिस्ट दी है, उसे क्रॉसचेक करवा लीजिए। हमें कांग्रेस की नई शुरुआत करनी चाहिए। चुनाव के पहले पर्यवेक्षक भेजना बंद कर दीजिए। यहीं से गड़बड़ी की शुरुआत होती है। आप आवेदन बुलाकर मेहनत करो। लोकसभा को लेकर जनवरी में ही दावेदार खोजो और चर्चा करो। फिर उसे जिताने के लिए फौज तैयार की जाए।’ MP कांग्रेस के प्रभारी भंवर जितेंद्र सिंह, PCC चीफ जीतू पटवारी, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार और उप नेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे 9 जनवरी से 12 जनवरी तक प्रदेश का दौरा करेंगे। दतिया, भिंड, मुरैना, श्योपुर, शिवपुरी, गुना और अशोकनगर जिले का 4 दिवसीय संयुक्त दौरा होगा
Watch this video: https://www.facebook.com/thekhabardarnews/posts/pfbid0kRETqwH2DL2ytp1YLE4tnCD77rY3pBAScszJgnuNCjZgzjgpQmk5nLgYGLPsCbn9l
https://www.facebook.com/thekhabardarnews/posts/pfbid0aGNXm9kESheZeE9HXY4p5Wu1hPWzQ7z1gPLErRq4nGL99wFducBheyv7Vy5FAHEYl
बैठक से पहले पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने बताया कि लोकसभा चुनाव का रोडमैप तैयार किया जा रहा है। हर लोकसभा की अलग-अलग जवाबदारी सीनियर नेताओं को दी जा रही है। मॉनिटरिंग के लिए टीम बनाई जाएगी। कोऑर्डिनेशन कमेटी भी बनाई जाएगी। सीनियर नेता लोकसभा क्षेत्र का दौरा करेंगे और संभावित नाम पर चर्चा करेंगे।
9 जनवरी: सुबह 11 बजे दतिया में पीताम्बरा पीठ में दर्शन। 11.30 बजे कार्यकर्ताओं के साथ बैठक। दोपहर 1.30 बजे भांडेर, दोपहर 3.30 बजे लहार, शाम 6 बजे भिंड में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक। रात 8 बजे भिंड में लोकसभा क्षेत्र के वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ बैठक।
10 जनवरी: सुबह 11 बजे अटेर, दोपहर 1.30 बजे मेहगांव, 3.30 बजे अम्बाह, शाम 5.30 बजे मुरैना में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक।
Join whatsapp channel: https://whatsapp.com/channel/0029Va6UNXVG3R3g6QJ8dW3F
11 जनवरी: मुरैना से सुबह 11 बजे जौरा पहुंचेंगे। कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करने के बाद दोपहर 1 बजे सबलगढ़, 3 बजे विजयपुर, शाम 5.30 बजे पोहरी और 7.30 बजे शिवपुरी में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक।
Join WhatsApp group: https://chat.whatsapp.com/Kf1mvfC5bVA8kV1CZlD79e
https://chat.whatsapp.com/DkNzWA6NSmhFwk3OI1NkhB
12 जनवरी: सुबह 10 बजे शिवपुरी से कोलारस जाएंगे। यहां सुबह 10.30 बजे कोलारस में बैठक लेंगे। इसी दिन दोपहर 1 बजे गुना, 3.30 बजे अशोकनगर, शाम 5.30 बजे मुंगावली में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक।
