देवास में सोनकच्छ तहसीलदार डॉ. अंजली गुप्ता को जिला मुख्यालय अटैच कर दिया गया है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के आदेश पर कलेक्टर ऋषभ गुप्ता ने ये कार्रवाई की है। दरअसल, तहसीलदार डॉ. गुप्ता का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। इसमें वे कहती दिख रही हैं- चूजे हैं, अंडे से निकले नहीं, बड़ी-बड़ी बात कर रहे हैं।
मामला गुरुवार को कुमारिया राव गांव का है। इसका वीडियो सोमवार को सामने आया। गांव के किसान यहां बिजली टावर लगाने का विरोध कर रहे हैं। सोनकच्छ तहसीलदार डॉ. अंजली गुप्ता उनसे बात करने पहुंची थीं। इसी दौरान किसी ने कुछ कहा तो वे भड़क गईं। उन्होंने वीडियो बनाने वाले का मोबाइल भी छीनने की कोशिश की।
चूजे हैं, अंडे से निकले नहीं – अंजली गुप्ता, तहसीलदार
वीडियो में तहसीलदार डॉ. अंजली गुप्ता ये कहती सुनाई दे रही हैं- चूजे हैं, अंडे से निकले नहीं, बड़ी-बड़ी बात कर रहे हैं। मरने की, मारने की बात कर रहे हैं। कैसे बोल दिया कि इररिसपॉन्सिबल हूं। मैं एमपीपीटीसीएल (मध्यप्रदेश पावर ट्रांसमिशन कॉर्पोरेशन लिमिटेड ) से हूं क्या.. मैं तहसीलदार हूं। किसका प्रोजेक्ट है, शासन का प्रोजेक्ट है। शासन व सरकार को किसने चुना है, आपने चुना है। मैंने नहीं चुना है।
सीएम ने लिया संज्ञान में मामला
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को सोमवार रात करीब साढ़े 9 बजे संज्ञान में लिया। उन्होंने कहा, ‘अधिकारी आम लोगों के साथ सभ्य और शालीन भाषा का इस्तेमाल करें। इस तरह की अभद्र भाषा बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मेरे निर्देश के बाद कलेक्टर द्वारा तहसीलदार को जिला मुख्यालय अटैच कर दिया गया है।’
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि सुशासन हमारी सरकार का मूल मंत्र है।
नायब तहसीलदार को सौंपा अतिरिक्त प्रभार
देवास कलेक्टर ऋषभ गुप्ता ने डॉ. अंजली गुप्ता को जिला निर्वाचन कार्यालय कलेक्टोरेट देवास में अटैच किया है। सोनकच्छ तहसीलदार का प्रभार नायब तहसीलदार टप्पा पिपलरवां लखनलाल सोनानीया को सौंपा गया है।