Friday, April 4, 2025

दिल्ली के स्कूलों को उड़ाने की धमकी देने वाला 12वीं का छात्र गिरफ्तार, वजह जानकर चौंक जाएंगे

दिल्ली के स्कूलों में बम की धमकी भरे ईमेल भेजने के सनसनीखेज मामले में दिल्ली पुलिस ने एक 12वीं कक्षा के छात्र को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार, यह नाबालिग कई प्रतिष्ठित स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी देता आ रहा था। गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में छात्र ने चौंकाने वाली बात स्वीकार की कि उसने यह हरकत केवल परीक्षा से बचने के लिए की थी। दक्षिण दिल्ली पुलिस अब यह जांच कर रही है कि क्या इस छात्र ने अपनी मर्जी से ऐसा किया या इसके पीछे किसी और का हाथ है। धमकी भरे ईमेल भेजने के पीछे परीक्षा का डर और दबाव जैसी वजहें सामने आ रही हैं। पुलिस ने बताया कि आरोपी छात्र को हिरासत में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

गौरतलब है कि 8 दिसंबर 2024 की रात करीब 11:38 बजे, दिल्ली के 40 से अधिक स्कूलों को बम धमकी वाला ईमेल मिला था, जिसमें डीपीएस आरके पुरम और पश्चिम विहार स्थित जीडी गोयनका स्कूल शामिल थे। ईमेल में दावा किया गया कि स्कूल परिसर में बम लगाए गए हैं, और धमाकों से बचने के लिए 30 हजार डॉलर की मांग की गई थी। इसके कुछ दिनों बाद, 13 दिसंबर को सुबह 4:30 बजे, 16 अन्य स्कूलों को भी बम धमकी का कॉल मिला। इनमें भटनागर पब्लिक स्कूल, पश्चिम विहार; कैम्ब्रिज स्कूल, श्रीनिवासपुरी; डीपीएस, ईस्ट ऑफ कैलाश; और साउथ दिल्ली पब्लिक स्कूल, डिफेंस कॉलोनी जैसे नामचीन स्कूल शामिल थे। पुलिस और दमकल विभाग ने तुरंत कार्रवाई की लेकिन किसी भी स्कूल में कुछ भी संदिग्ध नहीं पाया गया। पुलिस अब इस घटना के पीछे की पूरी साजिश का पर्दाफाश करने में जुटी है।

- Advertisement -
For You

आपका विचार ?

Live

How is my site?

This poll is for your feedback that matter to us

  • 75% 3 Vote
  • 25% 1 Vote
  • 0%
  • 0%
4 Votes . Left
Via WP Poll & Voting Contest Maker
Latest news
Live Scores
4 Apr
84°F
5 Apr
84°F
6 Apr
82°F
7 Apr
67°F
8 Apr
61°F
9 Apr
54°F
10 Apr
59°F
4 Apr
84°F
5 Apr
84°F
6 Apr
82°F
7 Apr
67°F
8 Apr
61°F
9 Apr
54°F
10 Apr
59°F