कार्यपालन यंत्री मध्यप्रदेश गृह निर्माण एवं अधोसंरचना विकास मंडल संभाग छिंदवाड़ा के द्वारा लाखों रुपए का उपस्वास्थ्य केन्द्र भवन निर्माण कार्य में खपाई जा रही घटिया दर्जे की निर्माण सामग्री
जनपद पंचायत बिछुआ के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायतों में आने वाले ग्राम में शासन प्रशासन क्षेत्रवासियों को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से उपस्वास्थ्य केन्द्र भवन का निर्माण करवा रही है। भवन निर्माण को लेकर संबंधित विभाग और उसके चहेते ठेकेदार द्वार जमकर अनियमितता बरती जा रही है। निर्माण कार्य में घटिया वा निम्न दर्जे की भवन निर्माण सामग्री का उपयोग किया जा रहा है। जिससे लाखों रुपए की लागत से निर्मित होने वाले इस उप स्वास्थ्य केन्द्र भवन की गुणवत्ता पर सवाल उठने लगे हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम और क्षेत्रवासियों की मांग पर शासन प्रशासन ने उप स्वास्थ्य केन्द्र भवन निर्माण करने के लिए लाखों रुपए की राशि स्वीकृत की है और भवन निर्माण का जिम्मा सरकारी निर्माण ऐजेंसी को दिया गया है। संबंधित विभाग द्वारा इस भवन के निर्माण का ठेका अपने चहेते ठेकेदार को दिया गया है। लेकिन ग्रामीणों की माने तो संबंधित ठेकेदार प्रदेश सरकार और लोगों की मंशा को हांसिए में रखते हुए घटिया दर्जे का भवन निर्माण कर रहा है। ग्रामीणों के मुताबिक ठेकेदार भवन की जोड़ाई, छपाई और स्लीप ढलाई जैसे कार्यो के लिए लोकल घटिया दर्जे का उपयोग कर रहा है। इसके अलावा भवन में घटिया दर्जे की गिट्टी, सीमेंट तथा ईंट का भी उपयोग किया जा रहा है। ग्रामीणों ने शासन प्रशासन से भवन निर्माण की गुणवत्ता जांच कराए जाने की मांग की है।