Tuesday, April 8, 2025

‘पाप मिटाने गई थी छत्तीसगढ़ सरकार’…,महाकुंभ पर फिर घिरी कांग्रेस

Jitu Patwari Statement: महाकुंभ में स्नान को लेकर देश में जमकर राजनीति हो रही है. वहीं, एक बार फिर कांग्रेस नेता जीतू पटवारी कुंभ को लेकर दिए विवादित बयान में घिर गए हैं. उन्होंने भाजपा नेताओं पर निशाना साधते हुए कहा- वो अपने पाप मिटाने गये थे.

प्रयागराज महाकुंभ में डुबकी लगाने इन दिनों बड़ी संख्या में श्रद्धालु जा रहे हैं. श्रद्धालुओं के साथ-साथ यहां बड़े बड़े नेता और राजनेता भी डुबकी लगाने जा रहे हैं. महाकुंभ को लेकर इन दिनों देश में जमकर राजनीति भी हो रही है. इस बीच पीसीसी चीफ जीतू पटवारी भी एक्टिव हो गए हैं. उन्होंने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और उनके मंत्रियों के कुंभ स्नान को लेकर विवादित बयान दिया है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा छत्तीसगढ़ सरकार अपने पाप मिटाने कुंभ में गई थी.

जानिए क्या बोले पीसीसी चीफ जीतू पटवारी
दरअसल, पीसीसी चीफ जीतू पटवारी से मीडिया ने सवाल पूछा कि छत्तीसगढ के मुख्यमंत्री अपने मंत्रियों के साथ कुंभ में डुबकी लगाने गये हैं. राहुल गांधी – प्रियंका गांधी – खरगे जी कुंभ में कब जा रहे है तो उन्होंने जवाब दिया कि “वो अपने पाप मिटाने गये थे या दूसरे की भावना को गिराने गए थे.”

भाजपा ने किया पलटवार
जीतू पटवारी के बयान को भाजपा ने सनातन विरोधी कांग्रेस बताया. भाजपा नेता नरेंद्र सलूजा ने कहा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष खरगे कहते हैं कि गंगा में डुबकी लगाने से क्या गरीबी दूर हो जायेगी…. और उनके मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी तो उनसे भी बढ़कर बयान दे रहें. जीतू पटवारी पवित्र महाकुंभ में आस्था की डुबकी लगाना, पाप मिटाना है… उनका यह बयान बेहद आपत्तिजनक , बेहद शर्मनाक है… जीतू पटवारी को जवाब देना चाहिये कि दिग्विजय सिंह जी भी अपने पुत्र के साथ डुबकी लगाने गये थे तो क्या वो भी अपने पाप मिटाने गये थे.

वीडियो एडिटिंग में माहिर है भाजपा
कांग्रेस प्रवक्ता बरौलिया ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा यह दिखाना चाहती है कि वह सनातन प्रेमी है लेकिन भाजपा के चेहरे लगातार उजागर होते हैं. सनातन के प्रति जीतू पटवारी के जो भाव है वह सबके सामने है किसी के सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं भाजपा जो भ्रष्टाचार कर रही है उसके पाप धुलने वाले नहीं है.

- Advertisement -
For You

आपका विचार ?

Live

How is my site?

This poll is for your feedback that matter to us

  • 75% 3 Vote
  • 25% 1 Vote
  • 0%
  • 0%
4 Votes . Left
Via WP Poll & Voting Contest Maker
Latest news
Live Scores
24°C