CHHATARPUR: ग्रामीण मुआवजे की मांग को लेकर बकस्वाहा मुख्यालय पहुंचे जहां तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा

0
101

छतरपुर के बकस्वाहा तहसील के ग्राम कछार से जुड़ी सिंचाई परियोजना के अंतर्गत तालाब का निर्माण कार्य प्रगति पर है लेकिन निर्माण एजेन्सी द्वारा डूब क्षेत्र के भू मालिकों को मुआवजा नहीं दिया गया।जिससे ग्रामीण मुआवजे की मांग लेकर बकस्वाहा तहसील मुख्यालय पहुंचे और तहसीलदार श्यामाचरण चौबे को ज्ञापन सौंपा।और सिंचाई परियोजना के अंतर्गत बनने वाले तालाब के डूब क्षेत्र में आने वाले कछार गांव के ग्रामीणों की कृषि भूमि समेत आवासीय मकानों का शीघ्र मुआवजा दिलाने की मांग की है, जिससे ग्रामीण समय रहते अन्यत्र विस्थापन हो सके।

image 111

इस बारे में ग्रामीणों का कहना है कि तालाब निर्माण छतरपुर जिले की सीमा में किया जा रहा है जबकि निर्माण एजेन्सी दमोह की है जिससे किसानो को मुआवजा मिलने में खासी दिक्कतो का सामना करना पड़ रहा है। मुआवजे का सर्वे भी करा लिया गया है लेकिन हितग्राहियों को नोटिस दिए बगैर ही तालाब का निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है।

वाही इस बारे तहसीलदार द्वारा बताया गया की किसानो ने निर्माण एजेंसी द्वारा मुआबजा और नोटिस डिये बगैर निर्माण की बात खी गयी है, जिस पर जाँच करके उचित कार्यवाही की जाएगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here