CHHATARPUR : कलेक्टर संदीप जी.आर. ने छतरपुर जिले के राजस्व अधिकारियों की ली समीक्षा बैठक

0
117

छतरपुर कलेक्टर श्री संदीप जी.आर. ने छतरपुर जिले के राजस्व अधिकारियों की गुरुवार को हुई समीक्षा बैठक में निर्देश दिये कि मैदानी अंचलों के अधिकारी-कर्मचारी नई ऊर्जा और संकल्प से समाज के गरीब एवं अंतिम छोर के पात्र व्यक्तियों सहित दिव्यांगजनों को शासकीय कार्यक्रमों एवं योजनाओं का लाभ दिलाये तथा उनकी समस्याओं का संवेदना से निदान करें और अनुविभाग के अधिकारी कर्मचारियों के साथ आपसी तालमेल को बेहतर बनाये। सर्विस डिलेवरी को तत्परता से दें। उन्होंने कहा कि राजस्व अधिकारी भूमि से जुड़े प्रकरणों में सुधार कर रहे किसी की ऑर्नरशिप दर्ज नहीं कर रहे है, इसे ध्यान में रखते हुये कार्य करें। तहसील में आने वाले व्यक्ति की समस्या के आवेदन के निदान उसी दिन टेबल पर आये, ऐसी व्यवस्था बनाएं। बैठक में अपर कलेक्टर सहित एसडीएम, तहसीलदार, नायब तहसीलदार और अधीक्षक भू-अभिलेख उपस्थित रहे।

image 188

कलेक्टर ने निर्देश दिये कि सीमांकन कार्य के लिये टीएसएम मशीन का टाइम टेबल तय करें और मशीन के संचालन हेतु पटवारियों का दक्षता प्रशिक्षण कार्यक्रम करें। सीमांकन कार्य प्रातः 8 बजे से शुरू करें। प्रतिदिन चलेन वाली मशीन का रिपोर्टिंग डाटा तैयार करे और पटवारी निर्धारित ग्रामों में जाएं, तहसीलदार देखें।एसडीएम एवं तहसीलदार कोर्ट में निराकृत हो सकने वाले आवेदनों का त्वरित निराकरण करें और केस की ग्रहायता पर ही परीक्षण करते हुये पात्र प्रकरणों की सुनवाई करें। जो केस ग्रहायता नहीं हो सकते है उन्हें निरस्त करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here