छतरपुर कलेक्टर श्री संदीप जी.आर. के निर्देशन में आकांक्षी छतरपुर जिले में शिक्षा के स्तर को विभिन्न पैरामीटर में गुणवत्तापूर्ण रुप से करने के लिए निरंतर नवाचार गतिविधि जारी है। इसी क्रम में बुनियादी शिक्षा अभियान के तहत 5-11 वर्ष उम्र के बच्चों की शिक्षा को एजुकेशन पैरामीटर में बेहतर बनाने के उद्देश्य से गूगल रीड अलॉन्ग प्रोग्राम के तहत प्राथमिक स्तरीय बच्चों की रीडिंग स्किल को बढ़ाने और उन्हें सरल एवं रूचिकर तरीके से सीखने के लिए रीड अलॉन्ग एप शुरु किया गया है।






Total Users : 13153
Total views : 32001