Friday, February 21, 2025

Chhaava Vs Jawan: ‘छावा’ के आगे पस्त हुआ ‘जवान’! छठे दिन कमाई में कर दिया खल्लास

Jawan Box Office Collection Day 6: बॉक्स ऑफिस पर विक्की कौशल (Vicky Kaushal) स्टारर मूवी छावा का ताबड़तोड़ कमाई का सिलसिला जारी है। वीक डे में भी छावा ने ऐसा कमाल कर दिया है, जो बीते समय में बहुत कम मूवीज कर पाई हैं। ओपनिंग वीकेंड बीतने के बाद भी इस ड्रामा पीरियड मूवी की कमाई पर कोई ब्रेक लगता नजर नहीं आया है। 

रिलीज के छठे दिन बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के मामले में छावा ने सुपरस्टार शाह रुख खान की मेगा ब्लॉकबस्टर  फिल्म जवान (Jawan) को मात दे दी है। आइए इस मामले में थोड़ा और विस्तार से समझते हैं।

छठे दिन जवान से आगे निकली छावा
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श की तरफ से छावा के छठे दिन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के ताजा जानकारी सोशल मीडिया पर शेयर की गई है। जिसके आधार पर विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना की इस मूवी ने बुधवार को रिकॉर्डतोड़ 32.40 करोड़ का कारोबार किया है, जो नॉन हॉलिडे के तहत हैरान करने वाला है। इसके अलावा गौर किया जाए शाह रुख खान की जवान की छठे दिन की कमाई की तरफ तो बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के अनुसार 2023 में रिलीज होने वाली इस मूवी ने 26.52 करोड़ का कलेक्शन किया था। इस आधार पर छावा ने किंग खान की जवान को कोसों पीछे छोड़ दिया है। हालांकि, 6 दिन में छावा का नेट कलेक्शन 203 करोड़ हो गया है, जबकि जवान ने इतने समय में घरेलू बॉक्स ऑफिस पर करीब 345 करोड़ का बमफाड़ कारोबार कर लिया था। जिस तरह से छावा इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा रही है, उसके अनुसार आने वाले दिनों विक्की की ये फिल्म और कई बड़ी-बड़ी फिल्मों के रिकॉर्ड को धराशयी कर सकती है। बता दें कि महज दिन में छावा अभिनेता के करियर की सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म की दावेदारी पेश कर चुकी हैं। 

छावा का कलेक्शन ग्राफ 
*पहला दिन- 33.10 करोड़
*दूसरा दिन- 39.10 करोड़
*तीसरा दिन- 49.03 करोड़
*चौथा दिन- 24.10 करोड़
*पांचवा दिन- 25.75 करोड़
*छठा दिन- 32.40
नेट कलेक्शन- 203.68 करोड़

इन आंकड़ों को देखकर ये अनुमान आसानी से लगाया जा सकता है कि छावा ने किस कदर बॉक्स ऑफिस पर कमाई के मामले में गदर मचाया है। आने वाला वीकेंड इस मूवी के लिए काफी अहम रहने वाला है।

CHHAAVA 20WORLDWIDE 20COLLECTION3
- Advertisement -
For You

आपका विचार ?

Live

How is my site?

This poll is for your feedback that matter to us

  • 75% 3 Vote
  • 25% 1 Vote
  • 0%
  • 0%
4 Votes . Left
Via WP Poll & Voting Contest Maker
Latest news
Live Scores