विक्की कौशल की फिल्म ‘छावा’ बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा रही है। 14 फरवरी को रिलीज हुई इस फिल्म ने महज 14 दिनों में 400 करोड़ क्लब में धांसू एंट्री ले ली है। ‘छावा’ ने न सिर्फ कई हिट और ब्लॉकबस्टर फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़े हैं, बल्कि प्रभास की ‘बाहुबली 2’ को भी करारी शिकस्त दी है। जिस फिल्म को 400 करोड़ का आंकड़ा छूने में 15 दिन लगे थे, ‘छावा’ ने वही कारनामा 14 दिन में ही कर दिखाया है। यह विक्की कौशल के करियर की सबसे बड़ी हिट साबित हो रही है।
फिल्म ने पहले हफ्ते में भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 225.28 करोड़ रुपए की धमाकेदार ओपनिंग की थी। इसके बाद दूसरे हफ्ते में भी इसकी कमाई का सिलसिला थमा नहीं। आठवें दिन ‘छावा’ ने 24.03 करोड़, नौवें और दसवें दिन 44.1 करोड़ का कलेक्शन किया। वहीं, 11वें दिन 19.10 करोड़ और 12वें दिन 19.23 करोड़ रुपए की शानदार कमाई की। फिल्म ने 13वें दिन 25 करोड़ का ताबड़तोड़ कलेक्शन किया और चौदवें दिन भी जोरदार प्रदर्शन करते हुए 12 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया। इसके साथ ही ‘छावा’ का कुल कलेक्शन अब 409.86 करोड़ रुपए हो गया है।
‘छावा’ की इस बेमिसाल सफलता ने प्रभास की ‘बाहुबली 2’ को पीछे छोड़ दिया है। 2017 में रिलीज हुई ‘बाहुबली 2’ ने 400 करोड़ क्लब में एंट्री लेने के लिए 15 दिन का समय लिया था, जबकि ‘छावा’ ने यह रिकॉर्ड 14 दिन में तोड़ दिया। इस कामयाबी के साथ विक्की कौशल की स्टारडम नई ऊंचाइयों पर पहुंच गई है। फैंस फिल्म की दमदार कहानी, एक्शन और विक्की की शानदार एक्टिंग की जमकर तारीफ कर रहे हैं।
वर्कफ्रंट की बात करें तो ‘छावा’ की सफलता के बाद विक्की कौशल ‘महावतार’ में नजर आएंगे। इसके अलावा, वे ‘लव एंड वॉर’ में भी दिखेंगे, जिसे संजय लीला भंसाली डायरेक्ट कर रहे हैं। इस फिल्म में विक्की के साथ आलिया भट्ट और रणबीर कपूर भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। ‘छावा’ की इस कामयाबी ने विक्की के फैंस के बीच उनकी आने वाली फिल्मों के लिए उत्सुकता और भी बढ़ा दी है।