Friday, December 5, 2025

WAQF को लेकर सभी जिलों में 10 अप्रैल से चौपाल: राजद की नई पहल

राजद नेता दानिश इकबाल ने वक्फ संपत्तियों को लेकर बिहार के सभी जिलों में जागरूकता फैलाने की बड़ी घोषणा की है। किशनगंज में आयोजित एक बैठक में उन्होंने बताया कि 10 अप्रैल से हर जिले में वक्फ चौपाल लगाई जाएगी। इस अभियान के तहत राजद के विधायक और एमएलसी आम जनता से सीधे संवाद करेंगे और उन्हें वक्फ से जुड़े उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करेंगे। यह पहल मुस्लिम समुदाय की संपत्तियों की रक्षा और उनके अधिकारों की आवाज उठाने के उद्देश्य से की जा रही है।

इस मौके पर दानिश इकबाल ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि कभी लगता था कि नीतीश कुमार प्रधानमंत्री बन सकते हैं, लेकिन अब वे मुखिया के लायक भी नहीं रहे। उन्होंने आरोप लगाया कि नीतीश कुमार का कोई स्पष्ट राजनीतिक स्टैंड नहीं है, जिसके कारण उनका करियर अब ढलान पर है। दानिश ने कहा कि जो नेता इफ्तार पार्टी में जाकर मुसलमानों के साथ दिखावा करता है और फिर उनकी पीठ में छुरा घोंपता है, उसे आने वाले चुनावों में इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा।

दानिश इकबाल ने केंद्र सरकार पर भी गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि सरकार एक तरफ मुस्लिमों का हितैषी होने का दिखावा करती है, लेकिन दूसरी ओर उनके अधिकारों को छीनने की कोशिश करती है। उन्होंने सवाल उठाया कि जब राम मंदिर ट्रस्ट में एक भी मुस्लिम ट्रस्टी नहीं है, तो फिर वक्फ बोर्ड में गैर-मुस्लिमों को क्यों लाया जा रहा है? यह मुस्लिम समुदाय के अधिकारों का सीधा उल्लंघन है।

उन्होंने केंद्र सरकार की नीतियों को चुनावी प्रोपेगेंडा बताया। दानिश का कहना था कि जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आते हैं, सरकार नई-नई रणनीतियाँ बनाकर एक खास समुदाय को खुश करने का प्रयास करती है। उत्तर प्रदेश के मदरसों पर की गई कार्रवाई को उन्होंने इसी राजनीति का हिस्सा बताया। उन्होंने कहा कि ऐसी हरकतें देश की गंगा-जमुनी तहजीब को नुकसान पहुंचा रही हैं।

राजद का वक्फ चौपाल अभियान राजनीतिक से ज्यादा सामाजिक आंदोलन है। इसका मकसद सिर्फ सियासी लाभ नहीं बल्कि समुदाय को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करना है। राजद इस मुद्दे को लेकर जनता के बीच जाकर संवाद कायम करना चाहती है और वक्फ संपत्तियों की हिफाजत के लिए कानूनी और सामाजिक लड़ाई को मजबूत करना चाहती है।

- Advertisement -
For You

आपका विचार ?

Live

How is my site?

This poll is for your feedback that matter to us

  • 75% 3 Vote
  • 25% 1 Vote
  • 0%
  • 0%
4 Votes . Left
Via WP Poll & Voting Contest Maker
Latest news
Live Scores