दस्तावेज फेके, होमगार्ड के साथ की बदसलूकी, कहा- मैं किसी से नहीं डरता
छतरपुर। अपनी विवादास्पद कार्यशैली के कारण अक्सर सुर्खियों में रहने वाले जिला अस्पताल के चिकित्सक डॉ. अरुणेन्द्र शुक्ला एक बार फिर चर्चाओं में है। उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वे कह रहे हैं कि वे किसी से नहीं डरते, चाहे वा कलेक्टर ही क्यों न हो। उल्लेखनीय है कि इससे पहले भी डॉ. शुक्ला के कई वीडियो वायरल हो चुके हैं जिनमें वे मरीजों के साथ अभद्रता करते दिखे थे। एक वीडियो में तो उनके द्वारा एक महिला के साथ मारपीट तक की गई थी।
फर्जी डॉक्टरों का गिरोह लूट रहा मरीजों को, रिक्शे वाले की मदद से पहुंचा मरीज, टीबी बताकर 10 हजार छीने
छतरपुर। फर्जी डॉक्टर अपने गिरोह के सहारे मरीजों को लूटने में लगे हैं। आए दिन मरीज लूट का शिकार हो रहे हैं। मगर इन लुटेरा गिरोहों के खिलाफ सख्त कार्यवाही नहीं हो रही। कार्यवाही न होने से इस तरह के गिरोह फल-फूल रहे हैं। गुरूवार को फिर एक मरीज फर्जी डॉक्टर की लूट का शिकार हो गया और उसे टीबी जैसी गंभीर बीमारी बताकर उससे 10 हजार रूपए छीन लिए गए।
अनुपम अनूप
Home विन्ध्य प्रदेश Chhatarpur Chattarpur News: मरीज की सिफारिश करने वाले होमगार्ड पर भड़के डॉ. अरुणेन्द्र शुक्ला