स्थानीय लोगों ने जताया विरोध, लगाए आरोप
छतरपुर। शहर की छुई खदान के पीछे स्थित नगर पालिका उपाध्यक्ष विकेन्द्र बाजपेयी उर्फ मिंटू पंडा के वार्ड नंबर 21 में बुधवार को नगर पालिका की एक टीम ने अतिक्रमण विरोधी मुहिम चलाई। इस दौरान करीब आधा दर्जन मकानों को टीमों ने गिराया। कुछ लोगों द्वारा इसका विरोध भी किया गया, लेकिन प्रशासन ने बावजूद इसके कार्यवाही को पूरा कराया।





Total Users : 13153
Total views : 32001