छतरपुर बुंदेलखंड में अवैध उत्खनन व वसूली की आरोप पुलिस पर लग रहे हैं l छतरपुर जिले के थाना मातगुवाँ इस समय सुर्खियों में बना हुआ है, किसी बड़े मामले के खुलासे को लेकर सुर्खियों में नहीं है l दरअसल वहां पर पदस्थ थाना प्रभारी की निष्क्रिय कार्यशैली के चलते थाना सुर्खियां बटोर रहा है, हम बतलाते चलें मातगुवाँ थाने में थाना प्रभारी की कार्यशैली सिर चढ़कर बोल रही है l यह बिना रुपए के फरियादी की रिपोर्ट भी नहीं लिखते है तो वहीं आरोपियों से लंबी मोटी रकम वसूल कर अपराध करने के लिए खुलेआम संरक्षण दे रहे है, थाना प्रभारी द्वारा अधिकारियों के नाम से अपराधियों से चंदा वसूली की जा रही है l खनिज उत्खनन, ढाबों और वाहन चेकिंग का खेल रात भर चलता है l उनके द्वारा अवैध वसूली का खेल लंबे समय से चल रहा है l बताया जा रहा है कि इस दरोगा पर माफियाओं का अपनत्व प्राप्त है l यही कारण है कि यह खुलेआम अराजकता का माहौल बनाए हुए और पुलिस की छवि को धूमिल करने का कार्य कर रहे है, समय रहते इनकी कार्यशैली में सुधार नहीं हुआ तो थाना क्षेत्र की जनता प्रशासनिक अधिकारियों से शिकायत करेगी l अब जल्द ही उनके खिलाफ लोकायुक्त से भी शिकायत की जाएगी l
:अनुपम अनूप
Chattarpur: बुंदेलखंड में अवैध उत्खनन, मातगुवाँ थाना लुटेरों के हवाले, निष्क्रिय थाना प्रभारी ने भ्रष्टाचार बढ़ाने का उठाया बीणा, रुपए लेकर लिखी जाती रिपोर्ट, अराजकता का पनपा माहौल
- Advertisement -
For You
आपका विचार ?
[IT_EPOLL_POLL id="8955"][/IT_EPOLL_POLL]
Latest news
Live Scores
More forecasts: 30 का मौसम राजस्थान