त्योंथर में उस वक्त मातम पसर गया जब होली की खुशियों के बीच मेघालय से आई एक दर्दनाक खबर ने पूरे गांव को शोक में डुबो दिया। BSF जवान मारुत दुबे की शहादत की सूचना मिलते ही पूरा इलाका गमगीन हो गया। मेघालय में तैनात जवान की पार्थिव देह जब उनके गृह ग्राम त्योंथर पहुंची, तो हजारों की संख्या में लोग अंतिम दर्शन के लिए उमड़ पड़े। परिवार, रिश्तेदार और ग्रामीणों की आंखें नम थीं, वहीं BSF की टुकड़ी ने उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर देकर सैनिक सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी। जवान के पिता ने इकलौते बेटे को मुखाग्नि दी, तो पूरा माहौल गमगीन हो गया।
अंतिम संस्कार के दौरान पूरे गांव में “भारत माता की जय” और “जब तक सूरज चांद रहेगा, तब तक मारुत तेरा नाम रहेगा” जैसे गगनभेदी नारे गूंजते रहे। स्थानीय लोगों ने नम आंखों से अपने वीर सपूत को श्रद्धांजलि दी, जो देश की सेवा करते हुए अपने प्राणों की आहुति दे गया। त्योंथर की गलियों में मातम पसरा रहा, लेकिन इसी के साथ गर्व भी झलक रहा था कि गांव का एक वीर सपूत देश की रक्षा में बलिदान हुआ।