Thursday, December 11, 2025

Breaking News MP: 10 ताज़ा खबरें जो हर नागरिक को जाननी चाहिए!

  1. गिरते दामों से डगमगाएगी दुनिया की अर्थव्यवस्था!

IIM इंदौर की रिसर्च में खुलासा—गिरी नैचुरल गैस, चीनी और कॉफी की कीमतें तो खतरे में पेट्रोल-डीजल से लेकर नौकरी-व्यापार तक। दुनियाभर की अर्थव्यवस्था पर पड़ेगा सीधा असर। अब सिर्फ महंगाई नहीं, सस्ती होती चीज़ें भी बना सकती हैं बड़ा संकट। कमोडिटी की गिरती कीमतों से भी अब सावधान रहने का वक्त आ गया है।

  1. चीतों को पानी पिलाना पड़ा भारी, फिर पलटा प्रशासन का फैसला!

श्योपुर के कूनो नेशनल पार्क में प्यासे चीतों को पानी पिलाने वाले ड्राइवर सत्यनारायण गुर्जर को पहले नौकरी से निकाल दिया गया। सरकारी फैसले पर समाज से लेकर अखिलेश यादव तक ने सवाल उठाए और गुर्जर समाज ने उन्हें सम्मानित किया। मामले ने जब तूल पकड़ा तो प्रशासन को अपना फैसला पलटना पड़ा। अब सत्यनारायण गुर्जर की नौकरी बहाल कर दी गई है।

  1. MP की बच्ची को मिला नया जीवन, परजीवी जुड़वां की सफल सर्जरी

अशोकनगर की तीन साल की मासूम बच्ची के सिर से जुड़ा था अधूरे जुड़वां का पैर और कूल्हा। दुर्लभ पैरासिटिक ट्विन केस को भोपाल AIIMS के डॉक्टरों ने सफल सर्जरी से किया अलग। बच्ची की नसें जुड़ी थीं अधूरे जुड़वां के अंदरूनी हिस्से से, फिर भी डॉक्टरों ने कर दिखाया कमाल। ये मामला 10 लाख में एक आता है, लेकिन एम्स की टीम ने बच्ची को दी नई ज़िंदगी।

  1. “MP में प्रमोशन की सौगात! 4 लाख कर्मचारियों को मिलेगा लाभ”

मध्यप्रदेश सरकार ने कर्मचारियों के लिए बड़ी राहत की घोषणा की है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बताया कि प्रमोशन की प्रक्रिया जल्द शुरू होगी। लगभग 4 लाख अधिकारी-कर्मचारी इस फैसले से होंगे लाभान्वित। कई वर्षों से पदोन्नति का इंतजार कर रहे कर्मचारियों को अब मिलेगी खुशखबरी।

  1. “मंडला की शुचि उपाध्याय का टीम इंडिया में चयन – MP की बेटी ने रचा इतिहास”

मध्यप्रदेश की बेटी शुचि उपाध्याय बनी टीम इंडिया की नई स्टार। मंडला की इस लेफ्ट आर्म स्पिनर का BCCI ने किया चयन। अब श्रीलंका में त्रिकोणीय सीरीज़ में दिखेगा उनका जादू। MP की धरती से निकलकर शुचि ने देश का नाम रोशन किया।

  1. “चिटफंड के जाल में फंसी ज़िंदगी, सपनों की कीमत 11 लाख!”

दोगुना मुनाफा का झांसा देकर चिटफंड कंपनियों ने लूटी लोगों की गाढ़ी कमाई। अनूपपुर के सोहनलाल ने बच्चों के भविष्य के लिए लगाए 11 लाख, कंपनी हो गई फरार। ना पढ़ाई पूरी हुई, ना सपने साकार—सिर्फ़ बचा टूटता भरोसा और अधूरी ज़िंदगी। शिकायत दर्ज, पर अब सवाल ये—कब मिलेगा इंसाफ़? कौन लेगा ज़िम्मेदारी?

  1. धार की भोजशाला में भक्तिमय उत्सव, आरती और भजन से गूंजा परिसर

धार की भोजशाला में मंगलवार को हिंदू समाज ने धार्मिक उत्सव मनाते हुए पूजा, भजन-कीर्तन और आरती की। सैकड़ों श्रद्धालुओं ने मां वाग्देवी व हनुमान जी की पूजा कर परिसर को भक्तिमय बना दिया। सत्याग्रह के बाद आतिशबाज़ी और मिठाई वितरण से माहौल और रंगीन हो गया। हर मंगलवार पूजा की अनुमति परंपरा के तहत श्रद्धालुओं ने उमड़कर आस्था जताई।

  1. लू से बेहाल MP : 30 जिलों में अलर्ट, पारा 43°C के पार

मध्य प्रदेश में गर्मी ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, रतलाम–गुना–नर्मदापुरम में पारा 43°C के पार। मौसम विभाग ने ग्वालियर, जबलपुर समेत 30 जिलों में लू का अलर्ट जारी किया है। गुना में 43.4°C और धार, सागर, उज्जैन में भी भीषण गर्मी का कहर। जनता बेहाल, प्रशासन सतर्क—बचाव के लिए जारी की गई एडवाइजरी।

  1. आधी रात रतलाम में अमोनियम गैस लीक से मची अफरा-तफरी!

रतलाम के जावरा स्थित बर्फ फैक्ट्री में आधी रात अमोनियम गैस लीक होने से हड़कंप मच गया। आंटिया चौराहे के पास तीन लोग गैस से प्रभावित हुए, हालात गंभीर बताए जा रहे हैं। नगर पुलिस अधीक्षक की माता-पिता और भाई भी गैस की चपेट में आए। पुलिस अधीक्षक और नगर पालिका टीम ने मौके पर पहुंचकर राहत कार्य शुरू किया।

  1. बुंदेलखंड को मिलेगा पानी का तोहफा, केन-बेतवा लिंक प्रोजेक्ट से बदलेगा हाल

भीषण गर्मी में सूखती नदियों के बीच राहत की खबर है — एमपी सरकार केन-बेतवा को जोड़कर बुंदेलखंड को जलसंकट से मुक्त करने की तैयारी में है। 44 हजार करोड़ से अधिक के इस प्रोजेक्ट से 10 जिलों में सालभर पानी रहेगा। 24 हजार वर्ग किमी में फैले इलाके को अब मिलेगा स्थायी जल समाधान।

- Advertisement -
For You

आपका विचार ?

Live

How is my site?

This poll is for your feedback that matter to us

  • 75% 3 Vote
  • 25% 1 Vote
  • 0%
  • 0%
4 Votes . Left
Via WP Poll & Voting Contest Maker
Latest news
Live Scores