- “वक्फ संपत्तियों पर सरकार का एक्शन मोड!”
मध्य प्रदेश में वक्फ संशोधन बिल पास होते ही सरकार ने 14,986 वक्फ संपत्तियों की जांच शुरू कर दी है। जिला प्रशासन अवैध दावों की जांच कर रहा है, जिनकी कीमत खरबों में बताई जा रही है। इनमें रिहायशी और कमर्शियल बेशकीमती ज़मीनें शामिल हैं। सत्यापन के बाद सभी रिकॉर्ड्स ऑनलाइन दर्ज किए जाएंगे।
- मप्र में गर्मी का कहर, 42 डिग्री पार!
मध्य प्रदेश में भीषण गर्मी ने रविवार को तोड़े सारे रिकॉर्ड, 13 जिलों में पारा 40 डिग्री के पार। रतलाम 42.6°C और नर्मदापुरम 42.4°C के साथ सबसे गर्म रहे। मौसम विभाग ने दी चेतावनी—अगले 3 दिन और तपा सकता है मप्र, फिर मिल सकती है राहत की बूंदें। - 1834 करोड़ की ड्रग फैक्ट्री का किंगपिन शोएब लाला अब भी फरार!
भोपाल की बगरोदा ड्रग फैक्ट्री में 1834 करोड़ की एमडी बनाने वाला कुख्यात तस्कर शोएब लाला खुद ट्रक से माल लेने आता था। फर्जी सिम, वॉट्सऐप कॉल और नकली दस्तावेजों से बचता रहा पुलिस की निगाहों से। ड्रग बनाने वाले को देता था ₹2 लाख महीने की सैलरी, फिर भी 6 महीने से पुलिस के हाथ खाली।
- “असंगठित कामगारों के लिए नई योजना, बहनों को मिलेगा बीमा का फायदा!”
महिलाओं के बाद अब केंद्र सरकार का फोकस असंगठित कामगारों पर है। दीनदयाल जन आजीविका योजना के तहत मिलेगा जॉब और सोशल सिक्योरिटी का सहारा। भोपाल, इंदौर, उज्जैन समेत 25 शहरों में हो चुका है पायलट प्रोजेक्ट। अब पूरे एमपी में लागू होगी योजना, लाड़ली बहनों को मिलेगा बीमा का लाभ।
- ट्रेन में आग: यात्रियों में मचा हड़कंप
उज्जैन के तराना स्टेशन के पास बीकानेर एक्सप्रेस के जनरेटर कोच में लगी आग से मचा हड़कंप। धुआं उठते ही लोग कांच फोड़कर आग बुझाने में जुटे, गनीमत रही कोई हताहत नहीं हुआ। मौके पर कोच को अलग कर ट्रेन को रवाना किया गया, आग पर काबू पा लिया गया है।
यह घटना सुरक्षा इंतज़ामों पर एक बड़ा सवाल खड़ा करती है। - दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर फिर पत्थरबाजी! राहगीरों में दहशत
दिल्ली-मुंबई 8 लेन एक्सप्रेसवे पर पत्थरबाजी थमने का नाम नहीं ले रही। झाबुआ-रतलाम बॉर्डर के पास एक कार पर हमला, कार का आगे का कांच टूटा। ड्राइवर की सूझबूझ से बड़ा हादसा टला, कार सीधा टोल नाके तक ले गया। धामनोद पुलिस को दी गई शिकायत, लोगों में बढ़ा डर और नाराज़गी।
- ग्वालियर में कार की छत पर स्टंट! अष्टमी की रात युवकों ने उड़ाए ट्रैफिक नियम
ग्वालियर में अष्टमी की रात युवकों ने सड़क को बना दिया स्टंट का मैदान। कार की छत पर खड़ा युवक मोबाइल पर बात करता दिखा, दूसरा युवक खिड़की से लटका रहा। वीडियो में खुलेआम ट्रैफिक नियमों की उड़ती धज्जियां साफ नजर आईं। पुलिस ने वीडियो के आधार पर जांच शुरू कर दी है, आरोपियों की पहचान जारी है।
- रामनवमी पर आस्था की भव्य तस्वीर
जिलेभर में श्रीराम जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया, मंदिरों को सजाया गया और भव्य शोभायात्रा निकली। गल्ला मंडी से निकली शोभायात्रा में झांकियां, अखाड़े, ढोल-नगाड़े और रामकथा के प्रसंगों ने समां बांधा। भजन संध्या और हवन-पूजन में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी, माहौल राममय हो गया। स्थानीय और बाहर के कलाकारों की प्रस्तुति पर श्रद्धालु झूमते नजर आए। - “MP में लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई – रिश्वतखोरी के जाल में फंसी मत्स्य अधिकारी”
मध्यप्रदेश के राजगढ़ में लोकायुक्त की टीम ने किया बड़ा खुलासा, मत्स्य महासंघ अधिकारी सुरेखा सराफ के नाके पर कर्मचारी रंगे हाथों पकड़ा गया। हर महीने 3 लाख की रिश्वत मांगने का आरोप, एक लाख लेते हुए मिला मुबारक गोरी। छापे की भनक लगते ही अधिकारी फरार, न घर में मिली, न दफ्तर में।
- 1 मई से बच्चों की मौज शुरू – MP में घोषित हुई समर वेकेशन!
मध्यप्रदेश सरकार ने छात्रों को दी बड़ी राहत – स्कूलों में गर्मी की छुट्टियां 1 मई से 15 जून तक रहेंगी। शिक्षकों को भी 1 से 31 मई तक अवकाश मिलेगा। यह आदेश सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में लागू होगा। अब बच्चों को पूरे 45 दिन की छुट्टियों में मिलेगा आराम और मस्ती का मौका।