- मध्यप्रदेश में अप्रैल की शुरुआत बारिश के साथ!
मध्यप्रदेश में अप्रैल की दस्तक बारिश के साथ हो सकती है। भोपाल, इंदौर समेत 13 जिलों में मौसम बदलने के आसार। पश्चिमी विक्षोभ के कारण हल्की बारिश और हवाएँ चल सकती हैं। हालांकि, बारिश से पहले तेज गर्मी की मार झेलनी पड़ेगी।
- काम में लापरवाही पर CM सख्त, 4 अफसर सस्पेंड
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने समाधान ऑनलाइन बैठक में कड़ा एक्शन लिया। काम में लापरवाही पर रीवा और मऊगंज के 4 अफसरों को सस्पेंड कर दिया। सिवनी के TI और SDOP पर एफआईआर दर्ज न करने पर नोटिस जारी किए गए। CM ने कहा- जनता के काम में देरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
- इंदौर बावड़ी हादसा: एक साल बाद भी दर्द ताजा, लक्ष्मीकांत पटेल की अकेली ज़िंदगी
इंदौर बावड़ी हादसे को एक साल हो चुका, लेकिन ज़ख्म अब भी हरे हैं। नवरात्रि के दिन टूटी बावड़ी ने 36 ज़िंदगियाँ निगल ली थीं। हादसे में लक्ष्मीकांत पटेल ने अपने परिवार के चार लोग खो दिए। आज भी पटेल अपने आप को कोसते हैं—काश उन्हें उस दिन रोक लिया होता।
- मंत्री की नाराज़गी में रद्द हुई विधि सलाहकार की नियुक्ति!
मप्र के मंत्री विजय शाह की आपत्ति के बाद जनजातीय सेल में सोनल दरबार की नियुक्ति 7 दिन में रद्द कर दी गई। सिर्फ इसलिए क्योंकि वह मंत्री के विरोधी परिवार से जुड़ी हैं। 21 मार्च को नियुक्ति आदेश जारी हुआ था, 28 मार्च को रद्द कर दिया गया। राजभवन सहित सभी विभागों को रद्द आदेश की सूचना भेजी गई।
- सरकारी अस्पताल में मरीजों की दलाली का खुलासा, दो डॉक्टर सस्पेंड
मध्यप्रदेश के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल एमवाय में मरीजों को कमीशन पर प्राइवेट अस्पताल भेजने का बड़ा खुलासा। भास्कर की स्टिंग के बाद दो डॉक्टर सस्पेंड, नर्सें हटाई गईं और 108 एम्बुलेंस चालक को टर्मिनेट किया गया। कॉलेज डीन ने जांच के लिए चार डॉक्टरों की कमेटी बनाई है। दलाली के इस खेल ने सरकारी स्वास्थ्य व्यवस्था पर बड़े सवाल खड़े कर दिए हैं।
- रीवा EOW का बड़ा खुलासा: शराब ठेके में 15 करोड़ की फर्जी गारंटी घोटाला
रीवा EOW ने शराब ठेके में 15 करोड़ से ज़्यादा की फर्जी बैंक गारंटी घोटाले का पर्दाफाश किया है। तत्कालीन जिला आबकारी अधिकारी, बैंक मैनेजर और 5 शराब ठेकेदारों पर FIR दर्ज हुई। नियमों को ताक पर रखकर निजी सहकारी बैंक से 14 फर्जी गारंटी जारी की गईं। इन गारंटियों से रीवा, सिंगरौली, उमरिया और सतना में शराब दुकानें हथियाई गईं।
- लाड़ली बहनों से अब लखपति दीदी तक — सरकार का नया दावा
मध्यप्रदेश में लाड़ली बहना योजना पर सियासत तेज़! विपक्ष तीन हज़ार की मांग पर सरकार को घेर रहा है। CM मोहन यादव ने कहा- अब बहनों को बनाएंगे ‘लखपति दीदी’। राज्यसभा में खुलासा- 3 साल में 10 लाख से ज़्यादा महिलाएं बनीं लखपति, 1584 करोड़ खर्च! हालांकि सरकार ने इन्हें ‘स्वघोषित’ लखपति बताया है, विपक्ष ने उठाए सवाल।
- फर्जी दिव्यांग सर्टिफिकेट घोटाले की जांच, हाईकोर्ट ने SIT बनाने के दिए निर्देश
मध्यप्रदेश में फर्जी दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाकर करोड़ों के बीमा क्लेम लेने के खेल का हाईकोर्ट ने लिया संज्ञान। छिंदवाड़ा के राकेश वल्तिया के फर्जी सर्टिफिकेट पर बीमा कंपनी की याचिका पर कोर्ट ने डीजीपी को SIT गठित करने के आदेश दिए। जांच में जबलपुर के डॉक्टर की भूमिका भी संदिग्ध, कोर्ट ने उनके खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए।
- अमावस्या पर शिप्रा में आस्था की डुबकी, 50 हजार श्रद्धालुओं के जुटने की संभावना
अमावस्या और नववर्ष के मौके पर उज्जैन की शिप्रा नदी के घाटों पर आस्था का सैलाब उमड़ेगा। शनिवार को 20 से 50 हजार श्रद्धालु पुण्य स्नान के लिए पहुंच सकते हैं। त्रिवेणी घाट पर मुख्य स्नान की तैयारी अंतिम चरण में है। प्रशासन ने घाटों पर विद्युत सज्जा कर व्यवस्थाएं दुरुस्त की हैं।
- रतलाम चोरी कांड में चौंकाने वाला खुलासा, घर के ही रिश्तेदार ने उड़ाए लाखों
रतलाम की रिद्धि-सिद्धि कॉलोनी में हुई लाखों की चोरी का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। चोरी करने वाला कोई और नहीं, बल्कि घर मालिक का नाबालिग रिश्तेदार निकला। एसपी अमित कुमार ने बताया, आरोपी ने मौका देखकर घर से गहनों का डिब्बा गायब किया। जनवरी में कार शोरूम चोरी के तीसरे आरोपी को भी पुलिस ने अपनी गिरफ्त में ले लिया है।