- मध्यप्रदेश में गर्मी ने रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं, खजुराहो में सीजन का सबसे ज्यादा 41.4 डिग्री तापमान दर्ज हुआ। ग्वालियर, जबलपुर समेत कई शहरों में पारा 40 के करीब पहुंचा, लू के हालात बन रहे हैं। मौसम विभाग ने अगले 2-3 दिन मामूली राहत की उम्मीद जताई है। हालांकि अप्रैल की शुरुआत में फिर लू चलने की चेतावनी दी गई है।
- मध्यप्रदेश हाईकोर्ट ने रेप मामलों में उकसावे की परिभाषा पर ऐतिहासिक फैसला सुनाया है। कोर्ट ने कहा, महिला खुद भले आरोपी न हो, लेकिन अगर उकसावे में शामिल है तो दोषी मानी जाएगी। आईपीसी की धारा 109 के तहत अब उकसाने वाली महिला पर भी केस दर्ज होगा। इस फैसले से कानून की निगरानी और पीड़ितों को न्याय मिलने की उम्मीद जगी है।
- मध्यप्रदेश के सबसे बड़े सरकारी एमवाय अस्पताल में डॉक्टर और ड्राइवर मरीजों का सौदा कर रहे हैं। जांच में सामने आया कि मरीजों को प्राइवेट अस्पताल भेजने पर 30% तक कमीशन खाया जा रहा है। रिपोर्टर ने खुद मरीज बनकर पूरे रैकेट का भंडाफोड़ किया। सरकारी अस्पताल के नियम ताक पर रखकर रोज मरीजों की दलाली हो रही है।
- हाईवे पर सफर करना अब आपकी जेब पर और भारी पड़ेगा। इंदौर-देवास बायपास और मांगलिया टोल की दरें 1 अप्रैल से फिर बढ़ाई जाएंगी। तीन महीने में दूसरी बार टोल दरों में इजाफा, कार चालकों को अब 100 रुपए देने होंगे। बस, ट्रक और टैक्सी के टोल में भी 35% से ज्यादा की बढ़ोतरी कर दी गई है।
- अशोकनगर जिला अस्पताल के SNCU में सुबह तेज धमाका होने से हड़कंप मच गया। शॉर्ट सर्किट से निकली चिंगारी ने ऑक्सीजन लाइन को डैमेज कर दिया। धमाके के वक्त वार्ड में 10 नवजात थे, स्टाफ की सूझबूझ से सभी सुरक्षित निकाले गए। दो मिनट में बच्चों को दूसरे वार्ड में शिफ्ट किया गया, बड़ी अनहोनी टली।
- मध्यप्रदेश में 5वीं और 8वीं बोर्ड पैटर्न की परीक्षाओं के नतीजे आज घोषित होंगे। राज्य शिक्षा केंद्र दोपहर 1 बजे ऑफिशियल वेबसाइट पर परिणाम जारी करेगा। विद्यार्थी अपने रोल नंबर या समग्र आईडी से रिजल्ट चेक कर सकेंगे। स्कूल स्तर के परिणाम भी पोर्टल पर और QR कोड के जरिए उपलब्ध रहेंगे।
- महंत कनकबिहारी दास के निधन के बाद साध्वी लक्ष्मीदास ने एक करोड़ की रकम हड़प ली। 8 महीने से पुलिस उसकी तलाश में है, लेकिन वह अब तक फरार है। कोर्ट में भी साध्वी का झूठ सामने आ चुका है, भाई की जमानत पर दिया वादा तोड़ा। 28 मार्च को कोर्ट में फिर होगी सुनवाई, पुलिस और कोर्ट के लिए बनी पहेली।
- मध्यप्रदेश के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की बड़ी लापरवाही सामने आई है। दो बार अस्पताल से लौटाई गई गर्भवती महिला ने रास्ते में ठेले पर बच्चे को जन्म दिया। इलाज के अभाव में मासूम की मौत हो गई। एसडीएम ने जांच के आदेश दिए हैं।
- मध्यप्रदेश के सागर जिले में पुलिस पर फिर हमला हुआ है। वारंट तामील करने गए दो पुलिसकर्मियों पर अपराधियों और उनके परिजनों ने लाठी-पत्थर से हमला कर दिया। हमले में दोनों जवान गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने एक आरोपी को पकड़ा, तीन की तलाश जारी है।
- मध्यप्रदेश में फर्जी दस्तावेज़ घोटालों की कड़ी अब भोपाल तक पहुँच गई है। ऑडिट विभाग में रिटायर्ड अधीक्षक के पेंशन केस में अपर संचालक के फर्जी साइन पकड़े गए। अफसर मामले को दबाने में जुटे हैं और पेंशन फाइल रोक दी गई है। रिटायर्ड अधिकारी ने निष्पक्ष जांच की मांग की है
Breaking News MP: 10 ताज़ा खबरें जो हर नागरिक को जाननी चाहिए!
- Advertisement -
For You
आपका विचार ?
Live
How is my site?
This poll is for your feedback that matter to us
Latest news
Live Scores





Total Users : 13153
Total views : 32001