मैहर साल 2019 के फरवरी महीने की 14 तारीख ने देश को झकझोर कर रख दिया था। आज इस आतंकी घटना को चार साल पूरे हो गए हैं, इस आतंकी हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे। जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे पर हमलावर ने विस्फोटक भरी कार से सीआरपीएफ काफिले की बस को टक्कर मार दी थी। धमाका इतना भयंकर था कि बस के परखच्चे उड़ गए। इसके बाद घात लगाए आतंकियों ने अंधाधुंध फायरिंग भी की। हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तानी आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने ली थी। देश के उन वीर सपूतों की याद में आज मां शारदा की धार्मिक नगरी मैहर के घंटाघर चौराहे में कैंडल जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई जिसमें रोहित ताम्रकर भाजयुमो महामंत्री दुर्गेश पांडेय (डुग्गु )शिवा चौरसिया अभय सोनी अमर तेजवानी कपिल गुप्ता रितिक त्रिपाठी शिवम अवधिया सुजल प्रांजल नामदेव गौरव त्रिपाठी शिवांश अग्रवाल गोलू अग्रवाल बिक्कू वंश गंगवानी ध्रुव छोटू पांडेय वीरेंद्र नामदेव छोटू विष्वकर्मा सहित अन्य मैहर शहर वासी उपस्थित रहे.







Total Users : 13152
Total views : 31999