Thursday, October 31, 2024

BREAKING NEWS छत्तीसगढ़ के फेमस यूट्यूबर-एक्टर देवराज पटेल की सड़क हादसे में मौत, वीडियो बनाने आए थे नया रायपुर

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक सड़क हादसे में छत्तीसगढ़ के कामेडी यूट्यूबर देवराज पटेल की मौत हो गई है। ये दुर्घटना लाभांडी चौक के पास हुई है। जहां एक अनियंत्रित तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से बाइक को टक्कर मार दी। यह घटना तेलीबांधा थाना क्षेत्र की है। जानकारी के अनुसार देवराज पटेल का एक दोस्त भी इस हादसे में घायल हो गया है, जिसका इलाज जारी है। बता दें कि देवराज पटेल छत्तीसगढ़ के फेमस यूट्यूबर एक्टर हैं। देवराज पटेल ने मुख्यमंत्री के साथ रील बनाकर पोस्ट भी किया था। वहीं मौत के कुछ घंटे पहले भी यूट्यूबर देवराज पटेल ने सोशल मीडिया पर फोटो पोस्ट किया था।

देवराज पटेल की उम्र लगभग 22 साल है। बताया जा रहा है कि वह नया रायपुर वीडियो बनाने आए थे और बना के वापस जा रहे थे। बीए फाइनल ईयर स्टूडेंट का छात्र था। बता दें हादसे के वक्त देवराज पटेल का दोस्त राकेश मनहर बाइक चला रहा था। और देवराज पीछे बैठकर मैप से रायपुर जाने के लिए रास्ता गाइड कर रहा था।

ट्रक चालक गिरफ्तार
ट्रक चालक का नाम राहुल मंडल निवासी पखांजूर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इसके साथ ही पुलिस ने ट्रक भी जब्त कर लिया है। ट्रक चालक ने बताया कि मंदिर हसौद स्थित शारदा फैक्ट्री से गिट्टी उतारकर वापस पखांजूर जा रहा था। रायपुर एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने बताया कि एनएच पर आज दोपहर करीब साढ़े तीन बजे यह हादसा हुआ। देवराज अपने दोस्त राकेश मनहर के साथ बाइक से जा रहा था। अग्रसेन धाम के पास बाइक का हैंडल ट्रक की साइड से टकरा गया। ट्रक और बाइक दोनों एक ही दिशा (रायपुर शहर की ओर) जा रहे थे। बाइक असंतुलित होकर गिर गई और दुर्भाग्य से देवराज ट्रक के पहियों के आगे गिर गया।

सीएम भूपेश बघेल के साथ बनाया था वीडियो
कुछ दिनों पहले ही देवराज पटेल ने सीएम भूपेश बघेल से मुलाकात के दौरान एक वीडियो भी बनाया था। यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था। उस वायरल वीडियो में देवराज कहते हैं कि छत्तीसगढ़ में दो ही लोग फेमस हैं, एक मैं और एक मोर काक। इसके बाद सीएम भी अपनी हंसी नहीं रोक पाए थे। इस वीडियो को 10 मिलियन से भी ज्यादा लोगों ने देखा था।

सीएम ने ट्वीट कर जताया दुख
बता दें सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट कर लिखा है कि दिल से बुरा लगता है” से करोड़ों लोगों के बीच अपनी जगह बनाने वाले, हम सबको हंसाने वाले देवराज पटेल आज हमारे बीच से चले गए। इस बाल उम्र में अद्भुत प्रतिभा की क्षति बहुत दुखदायी है। ईश्वर उनके परिवार और चाहने वालों को यह दुःख सहने की शक्ति दे। ओम शांति:

भुवन बाम के साथ ढिंढोरा वेब सीरीज में किया था काम

image 94


यूट्यूबर देवराज पटेल मूलतः महासमुंद का रहने वाले थे। इसके इंस्टाग्राम पर 55.9 हजार फालोवर्स हैं। वहीं वो खुद 99 लोगों को फालो करते थे। इसके अलावा यूट्यूबर पर इसके दिल से बुरा लगता है देवराज पटेल आफिशियल के नाम से चैनल है, जिसमें इनके 4लाख 38हजार सब्सक्राइबर हैं। देवराज ढिंढोरा वेब सीरीज ओटीटी में काम कर चुके हैं। 2021 में दिल्ली के फेमस कामेडियन भुवन बाम के साथ ढिंढोरा में काम कर चुके थे। इसके साथ छत्तीसगढ़ सरकार के डाक्यूमेंट्री फिल्मों में भी लगातार देवराज काम रहे थे।

महासमुंद जिले के रहने वाले थे देवराज
दरअसल देवरज पटेल मूल रूप से महासमुंद जिले के निवासी थे, लेकिन रायपुर जिले में वीडियो बनाने के सिलसिले में रहते है। इसी बीच सोमवार को भी एक वीडियो बनाने के लिए जा रहे थे तभी रायपुर शहर के लाभांडी इलाके में तेज रफ्तार ट्रक के शिकार हो गए है। हादसे के बाद मौके पर ही देवराज पटेल की मौत हो गई है। वे महासमुंद जिले के दाब पाली गांव के रहने वाले थ। पूरा परिवार भी गांव में ही रहते है। पिता घनश्याम पटेल खेती किसानी करते हैं, वहीं देवराज पटेल के एक और भाई हेमंत पटेल हैं।

- Advertisement -
For You

आपका विचार ?

Live

How is my site?

This poll is for your feedback that matter to us

  • 75% 3 Vote
  • 25% 1 Vote
  • 0%
  • 0%
4 Votes . Left
Via WP Poll & Voting Contest Maker
Latest news
Live Scores