बॉलीवुड अभिनेता बॉबी देओल ने अपने करियर में कई अलग-अलग किरदार निभाए हैं, लेकिन वेब सीरीज ‘आश्रम’ में निभाए गए बाबा निराला के किरदार ने उन्हें नई पहचान दिलाई। इस सीरीज के तीसरे सीजन के दूसरे भाग के रिलीज के बाद बॉबी एक बार फिर सुर्खियों में आ गए हैं। नेगेटिव रोल में उनकी दमदार एक्टिंग ने दर्शकों का दिल जीत लिया, लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस सीरीज के पहले सीजन के दौरान बॉबी देओल को वर्टिगो अटैक का सामना करना पड़ा था? हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान बॉबी ने इस बात का खुलासा किया।
प्रमोशन के दौरान आया था वर्टिगो अटैक
बॉबी देओल ने बताया कि जब ‘आश्रम’ का पहला सीजन आया था, तो उन्हें काफी नर्वसनेस और तनाव था। उन्हें यह चिंता सता रही थी कि दर्शक उनके किरदार को कैसे लेंगे और पब्लिक का रिएक्शन कैसा होगा। फिल्मफेयर को दिए इंटरव्यू में बॉबी ने कहा, “मैंने अपने करियर में पहली बार नेगेटिव रोल किया था, और इसको लेकर मैं बहुत घबराया हुआ था। जिस दिन मैं इस शो का प्रमोशन कर रहा था, उस दिन मुझे वर्टिगो अटैक आया। मुझे चक्कर आने लगे और मैं खुद को असहज महसूस करने लगा।” बॉबी ने आगे बताया कि उनका यह डर बेवजह नहीं था, क्योंकि इससे पहले उन्होंने कभी इस तरह का किरदार नहीं निभाया था।
माता-पिता के रिएक्शन से भी थे चिंतित
बॉबी देओल के लिए सबसे बड़ा डर यह था कि उनके माता-पिता उनके किरदार को देखकर क्या सोचेंगे। उन्होंने कहा, “जब कोई फिल्म रिलीज होती है तो हम उसे पहले ही देख लेते हैं, लेकिन इस बार ऐसा नहीं हुआ। ‘आश्रम’ के एपिसोड रिलीज होने के बाद मैंने उन्हें देखा और इसी दौरान मेरा फोन लगातार बज रहा था। बहुत सारे लोगों के मैसेज आ रहे थे। मेरे माता-पिता को इस सीरीज और मेरे किरदार के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं थी, इसलिए वे इसे देखकर चौंक गए।” बॉबी ने बताया कि उनकी मां को भी लोगों के कॉल आ रहे थे और वे पूछ रहे थे कि सीरीज का अगला सीजन कब आएगा।
‘आश्रम’ से मिली नई पहचान
बॉबी देओल ने इस सीरीज के बाद बॉलीवुड में एक दमदार कमबैक किया है। ‘आश्रम’ में उनकी परफॉर्मेंस को जबरदस्त सराहना मिली, और इस किरदार ने उन्हें एक नई ऊंचाई पर पहुंचा दिया। इस शो की लोकप्रियता इतनी ज्यादा रही कि लोग बॉबी देओल को बाबा निराला के रूप में देखने लगे। उन्होंने अपनी इमेज को पूरी तरह बदल दिया और इस बात को साबित कर दिया कि वे सिर्फ रोमांटिक हीरो नहीं, बल्कि हर तरह के किरदार निभाने में सक्षम हैं।
फिलहाल क्या कर रहे हैं बॉबी देओल?
‘आश्रम’ के सारे एपिसोड रिलीज हो चुके हैं और इसके साथ ही बाबा निराला की कहानी भी खत्म हो गई है। हालांकि, बॉबी देओल की पॉपुलैरिटी लगातार बढ़ रही है और वे अब कई नई और दिलचस्प फिल्मों में नजर आने वाले हैं। बॉलीवुड में अपनी दूसरी पारी को शानदार तरीके से आगे बढ़ाते हुए बॉबी फैंस को नए किरदारों से चौंकाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।