लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बीजेपी ने अपनी सजावट शुरू कर दी है। एमपी बीजेपी ने लोकसभा चुनाव को देखते हुए चार जिला अध्यक्षों की नियुक्ति की है। बीजेपी सूत्रों के अनुसार, लोकसभा चुनाव से पहले पार्टी अपने संगठन में कई बड़े बदलाव करने की तैयारी कर रही है। इतना ही नहीं लगातार हो रही बैठकों के मंथन के बाद संगठन में बदलाव की प्रक्रिया जारी रहने के संकेत भी मिल रहे है।
बीजेपी ने बालाघाट, बुरहानपुर, रतलाम और छतरपुर जिले में जिला अध्यक्ष की नियु्क्ति की है। इससे पहले 13 जनवरी को बीजेपी ने चार जिलों के जिला अध्यक्ष की नियुक्ति की थी। जिला अध्यक्षों की नियुक्ति में भी बीजेपी ने जातिगत समीकरण समेत स्थानीय स्तर की गुटबाजी से निपटने का ध्यान रखा गया है।
- बालाघाट जिले में पूर्व मंत्री राम किशोर कॉवरे
- बुरहानपुर जिले में मनोज मानें
- रतलाम जिले में प्रदीप उपाध्याय
- छतरपुर जिले में चंद्रभान सिंह गौतम
लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर बैठकों में मंथन का दौर चल रहा है। अभी मंथन के बाद संगठन में कुछ ओर परिवर्तन के संकेत मिल रहे है।
लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी कांग्रेस दोनों ने मोर्चा संभाल लिया है। कांग्रेस के पास खोने के लिये बहुत ज्यादा नहीं है, लेकिन बीजेपी संगठन इस बार क्लीन स्वीन का टारगेट लेकर चल रही है। आपको बता दें कि मध्यप्रदेश में 2018 में बीजेपी ने 28 और कांग्रेस ने सिर्फ एक सीट पर जीत दर्ज की थी






Total Users : 13156
Total views : 32004