प्राण घातक हमले में घायल भाजपा नेता जयराम अग्निहोत्री के स्वास्थ्य का हाल जानने के लिए उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला संजय गांधी अस्पताल पहुंचे। बीते दिनों दर्जन भर से अधिक नकाबपोश आरोपियों ने भाजपा नेता जयराम अग्निहोत्री के ऊपर जानलेवा हमला कर उन्हें घायल कर दिया था। पूरी घटना गुरुवार की है।

जहां सेमरिया थाना क्षेत्र में भाजपा नेता के ऊपर हुए जानलेवा हमले के बाद अभी भी उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। घायल का हाल जानने आज उपमुख्यमंत्री सहित सांसद जनार्दन मिश्रा,पूर्व विधायक के पी त्रिपाठी और अन्य जन प्रतिनिधि भी पहुंचे। जहां घायल के स्वास्थ्य के संबंध में चिकित्सकों से जानकारी लेने के बाद पूर्व विधायक केपी त्रिपाठी ने कहा कि निंदनीय घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों को किसी भी हालत में बक्सा नहीं जाएगा।

खबरें और भी हैं.. http://Todays Top News in MP: Latest News in Hindi, Top 10 News | देश की 10 बड़ी खबरें फटाफट | TKN Originals https://thekhabardar.com/todays-top-news-in-mp-latest-news-in-hindi-top-10-news-देश-की-10-बड़ी-खबरें-5/
http://तीन पुलिसकर्मियों ने नाबालिग के साथ किया गैंगरेप:स्कूल के समय से पीछे पड़े थे, पीड़िता की मां बोली- धमकी देते थे; आरोपी लाइन हाजिर https://thekhabardar.com/तीन-पुलिसकर्मियों-ने-नाब/
उन्होंने कहा कि पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है। पूरे हमले में जयराम अग्निहोत्री के सिर के पीछे गंभीर चोट आई हैं जिस कारण से लगातार उन्हें चक्कर आ रहे हैं। जहां डॉक्टरों ने कहा है कि अभी कुछ दिन तक उन्हें अस्पताल में ही रखा जाएगा। बता दे कि जिस समय भाजपा नेता के ऊपर हमला किया गया था उस समय वे सेमरिया में विकसित भारत संकल्प यात्रा में शामिल होने के लिए जा रहे थे।

Watch this viral video: https://www.facebook.com/thekhabardarnews/posts/pfbid025K9btiAh8TPjaoESpaqQdwMu4RrByK6WEqVuHcLPmHXE6UzLmW6HEo2KY3pTKQmzl
https://www.facebook.com/thekhabardarnews/posts/pfbid0LgCGEGJwHdinCEiDyEwZorC89Qdr7o3gSqTam5jRq8r1Mh4vDqLLDRmEm9Kjm3Mel

Please visit The Moun10 café & bakery for Fast food near by Sohagi Bypass






Total Users : 13156
Total views : 32004