ग्वालियर में मंगलवार को किसी फिल्म की तरह एक घटना देखने को मिली, जहां शादी करने के लिए कार में सवार होकर भाग रहे प्रेमी जोड़े का पीछा लड़की पक्ष के लोग भी कर रहे थे। सरपट दौड़ रही यह दोनों कार ग्वालियर हाई कोर्ट के सुरक्षा घेरे को पार करते हुए हाईकोर्ट के अंदर दाखिल हो गईं। यह देखकर हाईकोर्ट के गेट पर मौजूद सुरक्षा कर्मियों में हड़कंप मच गया।
दरअसल शहर का सिटी सेंटर अल्कापुरी रोड बेहद संवेदनशील रहती है। यहां हाईकोर्ट की खंडपीठ के चलते विशेष सुरक्षा रहती है। पक्षकारों के लिए एक गेट होता है, जबकि अन्य गेट आम लोगों के लिए प्रतिबंधित होते हैं। मंगलवार दोपहर हाई सिक्योरिटी वाले उच्च न्यायालय में उस समय हडकंप मच गया जब दो तेज रफ़्तार स्विफ्ट कारें गेट नंबर एक और दो के बैरियर को भेदते हुए अंदर पोर्च तक पहुंच गई। अचानक बिना अनुमति तेज रफ़्तार कारों के घुसने से सुरक्षाकर्मी हरकत में आए और दौड़कर कारों को रोका। उसमें एक युवक-युवती थे। जिनको तत्काल रोका गया और पकड़कर विश्वविद्यालय पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया।
ग्वालियर में हाईकोर्ट की खंडपीठ में सुरक्षा अधिकारियों ने विश्वविद्यालय थाना पुलिस को पूरे मामले की सूचना दी कि दो कार सुरक्षा को भेदते हुए पोर्च तक पहुंच गई हैं। एक युवक-युवती को पकड़ा है। पुलिस कोर्ट परिसर पहुंची और कार में सवार युवक युवती और अन्य लोगों को पकड़ा और थाने ले गई। सीएसपी चंद्रभान सिंह के मुताबिक शुरूआती पूछताछ में मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा सामने आया है, लड़का लड़की शादी करना चाहते हैं और परिजन विरोध कर रहे हैं। जिस पर युवक-युवती के कोर्ट में आनन-फानन में घुसते ही पीछे से परिजन घुस आए।