दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी (AAP) को बड़ा झटका लगा है। जहां शुरुआती रुझानों में पार्टी पिछड़ती दिखी, वहीं अब यह साफ हो गया है कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल खुद अपनी सीट नहीं बचा सके। नई दिल्ली विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी प्रवेश वर्मा ने उन्हें हरा दिया है। कांग्रेस के संदीप दीक्षित इस मुकाबले में तीसरे स्थान पर रहे। केजरीवाल को कुल 20,190 वोट मिले, जबकि प्रवेश वर्मा को 22,034 मत हासिल हुए, जिससे उन्हें 1,844 वोटों से जीत मिली। वहीं, कांग्रेस उम्मीदवार संदीप दीक्षित को मात्र 3,503 वोटों से संतोष करना पड़ा। इस हार के साथ आम आदमी पार्टी के लिए एक बड़ा राजनीतिक झटका साबित हुआ है, क्योंकि अरविंद केजरीवाल न केवल मुख्यमंत्री हैं, बल्कि पार्टी के संस्थापक और मुख्य चेहरा भी हैं।
चुनावी नतीजों की बात करें तो बीजेपी ने दिल्ली में अब तक शानदार प्रदर्शन किया है। पार्टी 48 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है और कई सीटों पर जीत दर्ज कर चुकी है। वहीं, आम आदमी पार्टी 22 सीटों पर आगे चल रही है, लेकिन उसकी सत्ता में वापसी अब मुश्किल नजर आ रही है। कांग्रेस की हालत लगातार तीसरी बार बेहद खराब रही और वह इस चुनाव में भी खाता नहीं खोल सकी। यह नतीजे दिल्ली की राजनीति में एक बड़े बदलाव की ओर इशारा कर रहे हैं, जहां बीजेपी के मजबूत जनाधार के चलते आम आदमी पार्टी को अपने गढ़ में हार का सामना करना पड़ा। अब सवाल यह है कि क्या यह हार केजरीवाल की राजनीति के लिए एक नया मोड़ साबित होगी या आम आदमी पार्टी इस झटके से उबरकर वापसी करेगी?