Friday, February 21, 2025

‘Space में ही Sunita Williams को छोड़ना चाहता था Biden प्रशासन’, Trump और Musk ने क्यों किया ऐसा दावा?

सुनीता विलियम्स की वापसी को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनके सलाहकार एलन मस्क ने एक बड़ा दावा किया है। राष्ट्रपति ट्रंप ने दावा किया है कि बाइडन प्रशासन उन्हें ( सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर) अंतरिक्ष में ही छोड़ने वाला था। एलन मस्क ने भी उनकी बात पर सहमति जताई है। मार्च में सुनीता और बुच Dragon स्पेसक्राफ्ट में बैठकर वापस आने वाले हैं।

भारतीय मूल की अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स (Sunita Williams) जल्द ही धरती पर लौटने वाली हैं। वो स्पेस में पिछले कई दिनों से फंसी हैं। 5 जून 2024 को बोइंग स्टारलाइनर नाम के स्पेसक्राफ्ट से NASA के एक मिशन पर गई थीं, लेकिन स्पेसक्राफ्ट में आई खराबी की वजह से वो और उनके को-वर्कर बुच विल्मोर स्पेस में फंस गए।

सुनीता विलियम्स की वापसी को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Trump) और उनके सलाहकार एलन मस्क ने एक बड़ा दावा किया है। राष्ट्रपति ट्रंप ने दावा किया है कि बाइडन प्रशासन उन्हें (सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर) अंतरिक्ष में ही छोड़ने वाला था।

फॉक्स न्यूज को दिए इंटरव्यू के दौरान जब दोनों से सुनीता और बुच बोइंग को लेकर सवाल किया गया तो ट्रंप ने कहा कि नासा के अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर को राजनीतिक कारणों से अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) पर छोड़ दिया गया था। बाइडेन प्रशासन उन्हें अंतरिक्ष में ही छोड़ने वाला था।

राजनीतिक वजहों से अंतरिक्ष यात्रियों को स्पेस में छोड़ दिया गया: एलन मस्क
एलन मस्क ने भी ट्रंप की बात का समर्थन करते हुए कहा,”हां, उन्हें राजनीति कारणों से वहां (स्पेस में) छोड़ दिया गया, जो अच्छा नहीं है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति के अनुरोध पर हम अंतरिक्ष यात्रियों की वापसी में तेजी ला रहे हैं, जिसे स्थगित कर दिया गया था।”

एलन मस्क ने सुनीता विलियम्स की वापसी को लेकर कहा कि हम उनके वापसी के मिशन को लेकर ज्यादा आत्मसंतुष्ठ नहीं होना चाहते, लेकिन इतना जरूर है कि हम पहले भी कई बार अंतरिक्ष यात्रियों को सफलतापूर्वक स्पेस से लाने में कामयाब हो चुके हैं। बता दें कि राष्ट्रपति बनने के बाद ट्रंप ने दोनों अंतरिक्ष यात्रियों की वापसी की जिम्मेदारी डोनाल्ड ट्रंप को दी है।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी लगातार सुनीता विलियम्स की वापसी को लेकर जानकारी लेते रहते हैं। डोनाल्ड ट्रंप ने ‘ट्रुथ सोशल’ पर बताया कि उन्होंने एलन मस्क की कंपनी स्पेस एक्स से कहा कि वह मार्च के अंत तक दोनों अंतरिक्ष यात्रियों की वापसी सुनिश्चित करें।

Dragon स्पेसक्राफ्ट से वापस आएंगे दोनों अंतरिक्ष यात्री

सुनीता और बुच Dragon स्पेसक्राफ्ट में बैठकर वापस आएंगे, जिससे क्रू-10 स्पेस में पहुंचेगा. दोनों एस्ट्रोनॉट्स के साथ Dragon स्पेसक्राफ्ट 19 मार्च को स्पेस स्टेशन से रवाना होगा। प्लान के मुताबिक 12 मार्च को क्रू-10 लॉन्च होगा और एक हफ्ते बाद वापसी करेगा। 

- Advertisement -
For You

आपका विचार ?

Live

How is my site?

This poll is for your feedback that matter to us

  • 75% 3 Vote
  • 25% 1 Vote
  • 0%
  • 0%
4 Votes . Left
Via WP Poll & Voting Contest Maker
Latest news
Live Scores