कर्मचारियों ने कहा-मांगें नहीं मानीं तो बेमियादी हड़ताल पर चले जाएंगे
भोपाल।मध्य प्रदेश सहकारिता समिति कर्मचारी महासंघ से जुड़े कर्मचारी चार सूत्रीय मांगों को लेकर गुरुवार को सहकारिता मंत्री विश्वास सारंग के बंगले का घेराव करने पहुंचे। रैली लेकर पहुंचे कर्मचारियों ने मंत्री को ज्ञापन सौंपा और मांगें पूरी करने का अनुरोध किया। तीन दिन में मांगें पूरी न करने पर कर्मचारियों ने बेमियादी हड़ताल पर जाने का ऐलान किया।
महासंघ के अध्यक्ष बीएस चौहान का कहना है कि सरकार ने कर्मचारियों के साथ धोखा किया है। सरकार अपने वादे पूरे नहीं कर रही है। महासंघ द्वारा कई बार आंदोलन किया जा चुका है, फिर भी मांगों पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है।
*महासंघ की मांगें*
• सहकारी समिति (पैक्स) के समस्त कर्मचारियों को वेतन देने के लिए तीन लाख तीन हजार रुपए पैक्सों को जारी की जाए। ताकि हर माह वेतन मिल सके,
*समिति प्रबंधकों के 60 प्रतिशत पद चयन प्रकिया से जिला बैंकों में पैक्सों में कार्यरत सहायक समिति प्रबंधकों की पदोन्नति से भरे जाएं।
• विकेताओं पर बेवजह कार्यवाही रोकी जाए।
• कोरोना काल में वितरित ऑफलाइन खाद्यान्न मशीनों में जीरो किया जाए।
• राजगढ़ व आगर मालवा जिलों से हटाए गए पैक्स कर्मचारी सेवा में वापस लिए जाएं।
• वांछित योग्यताएं, नियुक्ति प्रकिया सेवा नियम अंतर्गत विहित प्रक्रिया, परिपत्र में सुधार कर पूर्ण व्याख्या की जाए।
भोपाल से आशीष द्विवेदी की रिपोर्ट