भोपाल के डॉक्टर भूपेंद्र श्रीवास्तव शहर की निशात कॉलोनी में रहते हैं. इलाके में उनका एक बड़ा प्राइवेट हॉस्पिटल है, आरोपी महिला 10-12 सालों से उनके घर में सहायक (नौकरानी) का काम करती थी , आरोप है कि वो धीरे-धीरे घर का सामान गायब करने लगी, दंपती को नौकरानी पर शक हुआ तो उसे काम से निकाल दिया, तब तक उन्हें नहीं पता था कि नौकरानी उनका कितना नुकसान कर चुकी थी, ये मालूम हुआ वॉट्सऐप डीपी की वजह से, बुधवार, 17 मई को डॉक्टर की पत्नी ने देखा कि नौकरानी ने अपनी डीपी में ख़ास झुमके पहने हुए थे, उन्हें देखकर पत्नी का दिमाग हिल गया , उन्होंने तुरंत अपना लॉकर चेक किया तो देखा कि उसमें रखे झुमके गायब थे, इसके बाद डॉक्टर की पत्नी ने टीटी नगर थाना पुलिस स्टेशन में FIR दर्ज़ करवाई, पुलिस ने चोरी करने वाली आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है, पुलिस ने पाया कि 8 हजार रुपये महीने की नौकरी करने वाली महिला के घर में एसी से लेकर सारी-सुविधाएं मौजूद हैं, मामले में केस दर्ज कर लिया गया और आगे का कार्रवाई की जा रही है ।