सिंधी समाज के आराध्य देव भगवान झूलेलाल का प्राकट्य दिवस चेटीचंड महोत्सव समाज ने हर्षोल्लास के साथ मनाया। बुधवार रात सिन्धी कॉलोनी चौराहा स्थित हेमू कालानी उद्यान में 31 फीट ऊंची भगवान झूलेलाल की प्रतिमा पर महाआरती कर प्रसादी का वितरण किया गया। इस मौके पर मुंबई की रॉक स्टार पिंकी मेदासानी के गीतों पर समाज झूम उठा। इस तरह सिंधी समाज ने भव्य रूप से चेटीचंड महोत्सव की खुशियां मनाई। समाजसेवी एवं कार्यक्रम संयोजक महेश सितलानी ने कहा बाबा महाकाल की पावन नगरी में जब से कालानी उद्यान में भगवान झूलेलाल की प्रतिमा स्थापित की गई है तब से प्रतिवर्ष दोगुना उत्साह के साथ चेटीचंड महोत्सव मनाया जा रहा है। सितलानी ने बताया कि इस उद्यान को झूलेलाल लोक के नाम से भी जाना जाता है। उद्यान को पुणे से मंगाए फूलों से सजाया गया। आयोजन में बडी संख्या में समाजजन शामिल हुए।