भोपाल पांच दशक से कांग्रेस के राष्ट्रीय नेताओं में शामिल और हमेशा लाभ के पद पर बैठे कमलनाथ मध्यप्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष पद से हटाने और उसके बाद राज्यसभा उम्मीदवार नही बनाए जाने से कांग्रेस हाईकमान से नाराज हो गए थे।कांग्रेस के उच्च स्तरीय सूत्र के अनुसार हाल ही में सोनिया गांधी से मुलाकात कर कमलनाथ ने अपनी नाराजगी बताई थी।इंदिरा गांधी परिवार के निकटतम सदस्य रहें कमलनाथ को प्रदेशाध्यक्ष पद से अचानक हटा दिया गया था तब कमलनाथ को उम्मीद थी कि वे राज्यसभा भेजे जाएंगे, लेकिन प्रत्याशी नही बनाया गया।इस बीच कमलनाथ,नकुलनाथ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की तभी से राजनैतिक गलियारों में हलचल शुरु हो गई थी।दो दिन में मध्यप्रदेश की राजनीति मे तूफान आने के आसार है क्योकि मध्यप्रदेश से कुछ विधायक, वरिष्ठ नेता दिल्ली रवाना हो रहें हैं। जो कमलनाथ के साथ कांग्रेस छोड़ सकते हैं।उधर कांग्रेसियों ने कमलनाथ का विरोध भी शुरु कर दिया है।
