अगर आप पैकेट बंद सामानों का उपयोग करते है तो जरा संभाल जाए, मार्केट मे बेचे जा रहे है नए पैकेट मे खराब प्रोडक्ट, मामला भोपाल के आशिमा माल के जिओ मार्ट से जुड़ा हुआ है, जहा पर खराब चीज ग्राहक को दे दी गई, और वापस करने जाने पर नहीं किया गया वापस, वही कंपनी को मेल करने पर भी नहीं मिला कोई जबाब। आपको बता दे की भोपाल के होशंगाबाद रोड की तरफ रहने वाले कुलभूषण सिंह बताते है, उन्होंने बीते दिनों आशिमा माल स्थित जिओ मार्ट से गो चीज ब्रांड की 200 ग्राम का चीज का पैकेट लिया, बाहर से देखने पर तो पैकेट नया लग रहा था, तथा एक्सपायर भी नहीं था, लेकिन जब घर जाकर उन्होंने अपने बच्चे को देने के लिए चीज के पैकेट को खोला तो, उनके होश उड़ गए, बाहर से बिल्कुल नए दिखने वाले पैक के भीतर, चीज मे फफूंद लगी हुई थी। जागरूक ग्राहक होने के नाते उन्होंने जिओ मार्ट से संपर्क किया, लेकिन स्टोर से कोई बेहतर रिस्पॉन्स नहीं मिला। जिसके बाद उन्होंने कंपनी को ईमेल किया जिसका कोई भी जबाब कंपनी ने नहीं दिया। कोई और ग्राहक इस तरह खराब सामग्री लेकर खुद को ठगा महसूस न करे इसलिए उन्होंने कुछ लोकल न्यूज से संपर्क किया लेकिन उन्होंने ने भी इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी, इसी के तहत उन्होंने थे खबरदार न्यूज के फाउन्डर विजय मिश्र से बात कर अपनी आपबीती सुनाई। और कई अहम सवाल उठाए जैसे बिना एक्सपायर हुए कोई खाद्यसामग्री खराब कैसे हो सकती है, आखिर कंपनी और स्टोर्स का समान बेचने के बाद ग्राहकों के प्रति इतना गैरजिम्मेदारना रवैया क्यू है। क्या हमे एक्सपेरी डेट चेंज कर चीजे बेच स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। स्टोर्स की नियमित तौर पर खाद्य विभाग द्वारा निगरानी क्यू नहीं रखी जा रही। और लोगों की जिंदगी से खिलवाड़ करने वाले इतने बेखौफ क्यू, आखिर कब होगी कार्यवाही, रिपोर्ट मे देखे और क्या कुछ कहा कुलभूषण सिंह ने, इस न्यूज को अधिक से अधिक शेयर करे,ताकि और लोग जागरूक हो सके। बने रहे द खबरदार न्यूज के साथ