Home विन्ध्य प्रदेश Shahdol BAGHELIWOOD NEWS : बघेली फिल्म “प्याज रोटी” का ट्रेलर मई मे होगा रिलीज

BAGHELIWOOD NEWS : बघेली फिल्म “प्याज रोटी” का ट्रेलर मई मे होगा रिलीज

0
BAGHELIWOOD NEWS : बघेली फिल्म “प्याज रोटी” का ट्रेलर मई मे होगा रिलीज

शहडोल बघेली फिल्म “प्याज रोटी” का ट्रेलर मई मे होगा रिलीज, फिल्म की शूटिंग्स कम्प्लीट हो चुकी हैं। बघेली सिनेमा को बढ़ावा देने के लिए शहडोल के कलाकार ’प्याज रोटी’ नाम से एक फिल्म का निर्माण कर रहे हैं यह फिल्म पूरी बघेली भाषा में होगी जिसमें शहडोल के कलाकार अपनी भूमिका निभा रहे हैं। क्राइम पेट्रोल और कोटा फैक्ट्री जैसे सीरियल में बतौर हीरो भूमिका निभाने वाले और वो तीन दिन फिल्म के सहायक निर्देशक के तौर पर काम करने वाले शहडोल के प्रतीक श्रीवास्तव इस बघेली फिल्म प्याज रोटी का निर्देशन कर रहे हैं। यह फिल्म हारर व कामेडी से भरपूर रहेगी।

फिल्म के डायरेक्टर प्रतीक ने बताया की फिल्म की शूटिंग्स एमपी छत्तीसगढ़ के शहडोल ब्योहारी मे हुई है। बुड़वा गांव में यह फिल्म शूट की गई है जिसका बजट तीस लाख के आसपास है, विंध्य क्षेत्र में बघेली तथा और अन्य दूसरी भाषाओं में डब करके इस फिल्म को रिलीज किया जाएगा। फिल्म के डायरेक्टर का कहना है कि अपना क्षेत्र, अपना बघेली, अपना सिनेमा होना चाहिए। हर क्षेत्रीय भाषा का अपना सिनेमा है इसी सोच को लेते हुए अपना बघेली हमार बघेली के कुछ अलग करने का प्रयास किया जा रहा है।


फिल्म के डायरेक्टर प्रतीक ने बताया कि अपने क्षेत्र में अपनी भाषा के कलाकारों को बढ़ावा मिलना चाहिए। बघेल फिल्म प्याज रोटी के निर्माता आरपी सोनी, डीओपी संतोष कुमार हैं।मुख्य अभिनेत्री की भूमिका में रितिका द्विवेदी और आयुषी तिवारी हैं वहीं हीरो का किरदार कृष्णन सिंह और विनीत गुप्ता रहे हैं। प्रोडक्शन हाउस श्रीजानकी स्टूडियो नौरोजाबाद की यह फिल्म है।उल्लेखनीय है कि बघेली भाषा को बोलने व समझने वाले लोगों की संख्या विंंध्य क्षेत्र में बड़ी संख्या में हैं और इसके पहले एक और बघेली फिल्म जिसे रीवा में बनाया गया था वह अपना जलवा दिखा चुकी है जिसके बाद अब शहडोल के कलाकारों ने प्याज रोटी नाम से हारर व कामेडी युक्त फिल्म बनाने का प्रयास किया है। फिल्म मे शिवंश पटेल, आर कृष्णन, विनीत गुप्ता, दिव्य छत्तीसहगढ़िया, आयुषी, आलोक पटेल, सहित कई कलाकारों ने अहम भूमिका निभाई है।इस फिल्म मे लेखन का कम रितिका द्विवेदी द्वारा किया गया हैं, वही आरपी सोनी ने निर्देशन किया है। असिस्टेंट डायरेक्टर संतोष मालवीय, व लाइटिंग का कम मगन मेहरा द्वारा किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here