ATM का इस्तेमाल आज हमारे जीवन का जरूरी हिस्सा बन गया है। ऐसे में अगर आप भी एटीएम से पैसे निकालते हैं या बैलेंस चेक करते हैं, तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है। 1 मई 2025 से पूरे देश में ATM से जुड़े नियमों में बड़ा बदलाव होने जा रहा है। खासकर दूसरे बैंक के एटीएम से लेन-देन करने वालों की जेब पर अब ज्यादा बोझ पड़ेगा। आरबीआई ने नेशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है, जिसके तहत ATM से कैश निकालने और बैलेंस चेक करने पर अब पहले से अधिक चार्ज लगेगा।
अब तक गैर-होम बैंक एटीएम से तय सीमा के बाद पैसे निकालने पर 17 रुपये का शुल्क लिया जाता था, लेकिन 1 मई से यह बढ़कर 19 रुपये हो जाएगा। वहीं बैलेंस चेक करने पर भी जेब ढीली करनी पड़ेगी क्योंकि यह चार्ज 7 रुपये से बढ़ाकर 9 रुपये कर दिया गया है। मेट्रो शहरों में जहां ग्राहकों को महीने में 5 और नॉन-मेट्रो शहरों में 3 फ्री ट्रांजैक्शन की सुविधा मिलती है, उसके बाद हर ट्रांजैक्शन पर यह बढ़ा हुआ शुल्क देना होगा।
ATM चार्ज में बढ़ोतरी की मुख्य वजह है इंटरचेंज फीस बढ़ाने की मांग, जो ATM नेटवर्क ऑपरेटर और व्हाइट लेबल ATM कंपनियों ने की थी। उनका कहना है कि ऑपरेशन और मेंटिनेंस का खर्च पहले से कहीं अधिक हो गया है। NPCI ने यह मांग आरबीआई के समक्ष रखी थी, जिसे अब मंजूरी मिल चुकी है। इसका सीधा असर उन बैंकों पर ज्यादा पड़ेगा जो अपने ग्राहकों के लिए खुद के ATM नेटवर्क की जगह दूसरों के नेटवर्क पर ज्यादा निर्भर रहते हैं।
बढ़ते ATM शुल्क को देखते हुए विशेषज्ञों का कहना है कि अब समय आ गया है कि लोग डिजिटल पेमेंट की तरफ कदम बढ़ाएं। खासकर वे ग्राहक जो महीने में कई बार ATM का उपयोग करते हैं, उन्हें या तो अपने होम बैंक ATM से लेनदेन करना चाहिए या फिर UPI, नेट बैंकिंग और अन्य डिजिटल विकल्पों को प्राथमिकता देनी चाहिए। इससे न केवल अतिरिक्त शुल्क से बचा जा सकता है, बल्कि डिजिटल ट्रांजैक्शन को भी बढ़ावा मिलेगा।
गौरतलब है कि देश का सबसे बड़ा सार्वजनिक बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) पहले ही 1 फरवरी 2025 से अपने ग्राहकों के लिए ATM शुल्क में बदलाव लागू कर चुका है। अब जब RBI के निर्देश अनुसार सभी बैंकों को यह नियम अपनाना होगा, तो ग्राहकों को पहले से तैयार रहना होगा। ऐसे में यह जरूरी है कि बैंक अपने ग्राहकों को समय रहते सूचित करें और वे समझदारी से ट्रांजैक्शन की योजना बनाएं।







Total Users : 13286
Total views : 32187