मेरठ जिले के परतापुर क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां 3 अप्रैल की रात से लापता उद्यमी इरफान की लाश 7 अप्रैल को महरौली रजवाहे से बरामद हुई। यह खुलासा तब हुआ जब पुलिस ने इरफान के पुराने दोस्त जावेद को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पूछताछ में जावेद ने कुबूल किया कि उसने ही अपने मित्र की हत्या की, क्योंकि इरफान ने उससे उधार दिए गए पांच लाख रुपये की वापसी की मांग की थी। यह मामूली दिखने वाला लेनदेन विवाद एक खौफनाक वारदात में तब्दील हो गया।
इरफान, भूड़बराल गांव का निवासी था और उसकी एक फैक्ट्री ‘बीआई कंडक्टर कॉपर वायर’ नाम से शताब्दीनगर उद्योगपुरम में चल रही थी। 3 अप्रैल की रात से वह लापता था और उसके बेटे आमिर ने थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने मोबाइल लोकेशन और सीसीटीवी फुटेज की मदद से जांच शुरू की। 7 अप्रैल की सुबह जब महरौली रजवाहे से इरफान की खून से लथपथ लाश मिली, तो परिवार में कोहराम मच गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पता चला कि इरफान को पहले लोहे की एंगल से मारा गया और फिर गोली मारकर हत्या की गई।
पुलिस जांच में सामने आया कि इरफान का हत्यारा कोई और नहीं, बल्कि उसका 15 साल पुराना दोस्त जावेद था। जावेद की परतापुर फ्लाईओवर के पास एक वेल्डिंग की दुकान है, जहां इरफान अक्सर डाई बनवाने जाया करता था। जावेद ने बताया कि इरफान ने उसे कुछ समय पहले 5 लाख रुपये उधार दिए थे। जब इरफान ने पैसे वापस मांगे, तो दोनों के बीच कहासुनी हो गई और जावेद ने गुस्से में आकर लोहे की एंगल से वार किया। इसके बाद घायल इरफान को कार में डालकर एक सुनसान जगह ले गया और गोली मारकर उसकी हत्या कर दी।
इस पूरी साजिश में जावेद अकेला नहीं था। उसने रोहित नामक युवक की मदद ली, जो भूड़बराल के युसूफ की दुकान पर काम करता था। दोनों ने मिलकर इरफान की लाश को महरौली रजवाहे में फेंका और उसकी स्कूटी को दिल्ली रोड के पास झाड़ियों में छिपा दिया। पुलिस ने जावेद और रोहित की निशानदेही पर हत्या में इस्तेमाल किया गया तमंचा, लोहे की एंगल, वैगनआर कार और स्कूटी बरामद कर ली है।
सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि जावेद ने हत्या के बाद भी मासूम बनने की कोशिश की। वह लगातार इरफान के परिजनों के साथ उसकी तलाश में लगा रहा और खुद को निर्दोष साबित करता रहा। परिजनों को जावेद पर पहले से ही शक था, और जब शव बरामद हुआ, तो पुलिस ने उसी दिशा में जांच बढ़ाई। आखिरकार, सच्चाई सामने आई और इंसानियत को शर्मसार करने वाली यह घटना सामने आई, जिसने दोस्ती जैसे रिश्ते को भी कटघरे में खड़ा कर दिया।






Total Users : 13156
Total views : 32004