दिल्ली: पहलगाम आतंकी हमले के बाद कांग्रेस पार्टी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर एक विवादित पोस्ट शेयर किया था। इस पोस्ट में एक ऐसे व्यक्ति की तस्वीर लगाई गई थी जिसके सिर, हाथ और पैर गायब थे, जबकि उसके कपड़े हू-ब-हू प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जैसे दिख रहे थे। इस तस्वीर के साथ कैप्शन में पहलगाम हमले का ज़िक्र किया गया था, जिससे विवाद गहराता चला गया।
बीजेपी ने इस पोस्ट को कांग्रेस की “सिर तन से जुदा” वाली मानसिकता का उदाहरण बताया और तीखी प्रतिक्रिया दी। कई बीजेपी नेताओं ने इसे अमर्यादित और आपत्तिजनक करार दिया। बीजेपी का कहना था कि आतंकवाद जैसे गंभीर मुद्दे पर भी कांग्रेस राजनीति कर रही है। पार्टी के बढ़ते दबाव के बाद कांग्रेस ने देर शाम यह पोस्ट अपने ‘एक्स’ हैंडल से हटा लिया।
केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि यह समय देश को एकजुट करने का है, न कि राजनीति का। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सोशल मीडिया के ज़रिए अमर्यादित बातें फैला रही है, जबकि पूरा देश आतंकवाद के खिलाफ खड़ा है। वहीं, बीजेपी नेता तरुण चुग ने कांग्रेस की तुलना ISI से करते हुए कहा कि यह मानसिक दिवालियापन का प्रतीक है।
विपक्षी नेता भी इस पोस्ट से सहमत नहीं दिखे। आम आदमी पार्टी की नेता प्रियंका कक्कड़ ने कहा कि यह मुद्दा बीजेपी बनाम कांग्रेस का नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस समय सभी दलों को राजनीति से ऊपर उठकर आतंकवाद के खिलाफ एकजुट होना चाहिए।






Total Users : 13152
Total views : 31999