बॉलीवुड अभिनेता अर्जुन रामपाल ने पहली बार उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में दर्शन किए और भस्म आरती में शामिल होकर बाबा महाकाल की भक्ति में लीन नजर आए। उन्होंने कहा कि “जैसा सुना था, उससे कहीं अधिक यहां देखने को मिला।”
सुबह नंदी हॉल से भस्म आरती के दर्शन करने के बाद अर्जुन रामपाल ने महाकाल मंदिर के चांदी द्वार पर जलाभिषेक और पूजन अर्चन किया। पूजा के दौरान वे “ॐ नमः शिवाय” और “जय श्री महाकाल” का जाप करते दिखे।
महाकालेश्वर मंदिर के पुजारी पंडित आकाश गुरु ने बताया कि अर्जुन रामपाल ने करीब 2 घंटे तक मंदिर में भक्ति भाव से समय बिताया। उन्होंने नंदी जी के कानों में अपनी मनोकामना कही और जय श्री महाकाल का दुपट्टा धारण किया।
बाबा महाकाल के दर्शन के बाद अर्जुन रामपाल ने कहा— “भस्म आरती, ईश्वर से साक्षात्कार कराने का एक दिव्य अनुभव है। यहां से मिलने वाली सकारात्मक ऊर्जा अविश्वसनीय है। मैंने बाबा से एक मनोकामना की है और इसके पूर्ण होते ही मैं फिर यहां आऊंगा।”
अर्जुन रामपाल ने 2001 में ‘प्यार इश्क और मोहब्बत’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया, हालांकि यह फिल्म ज्यादा सफल नहीं रही। लेकिन उन्होंने बाद में ‘ओम शांति ओम’, ‘रॉक ऑन!!’ और ‘राजनीति’ जैसी हिट फिल्मों में दमदार अभिनय कर अपनी पहचान बनाई।
अर्जुन रामपाल की यह यात्रा सिर्फ धार्मिक आस्था ही नहीं, बल्कि महाकाल की दिव्यता और श्रद्धा के रंग में रंगने का अनुभव भी रही। उन्होंने उज्जैन से बाबा महाकाल का आशीर्वाद लेकर अपनी अगली यात्रा का संकल्प भी लिया।