Home मध्यप्रदेश ANUPPUR BREAKING: नगर परिषद जैतहरी के चुनाव मे 11बजे तक 32.72 प्रतिशत मतदान

ANUPPUR BREAKING: नगर परिषद जैतहरी के चुनाव मे 11बजे तक 32.72 प्रतिशत मतदान

0
ANUPPUR BREAKING: नगर परिषद जैतहरी के चुनाव मे 11बजे तक 32.72 प्रतिशत मतदान

अनुपपुर नगर परिषद जैतहरी के आज 15 पार्षद पदों के लिए ईवीएम के जरिए मतदान चल रहा हैं। वही बता दे की 15 पार्षदों के लिए कुल 66 अभ्यर्थी चुनाव लड़ रहे हैं। नगर परिषद जैतहरी मे 6 हजार 593 मतदाता है जो, अपने-अपने वार्ड पार्षद काचुनाव करेंगे।जिनमे 3 हजार 332 पुरुष और 3 हजार 261 महिला मतदाता शामिल हैं। 15 वार्डों के लिए जैतहरी मे 17 मतदान केंद्र बनाए गए हैं।जानकारी के मुताबिक आज 11 बजे तक नगर मे 32.72 प्रतिशत मतदान हो चुका था।इस चुनाव मे में पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी क्रं. 1, 2, 3 के लिए 60 शासकीय सेवकों की ड्यूटी ली जा रही है है।इसके अलावा 8 रिजर्व कार्मिक भी रखे गए हैं। जैतहरी नगर परिषद निर्वाचन के लिए 2 सेक्टर प्रभारी और 2 सेक्टर मजिस्ट्रेट बनाए गए हैं।

वही सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंध रखने के लिए उप पुलिस अधीक्षक स्तर के 3, निरीक्षक स्तर के 4, उप निरीक्षक 2, प्रधान आरक्षक 18, आरक्षक 12, महिला आरक्षक 2, वन रक्षक 18, होमगार्ड 5 की संख्या में तैनात किए गए हैं। वहीं मतगणना का कार्य शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय जैतहरी में आगामी 23 जनवरी को होगा।मतगणना के बाद निर्वाहित पार्षदों के द्वारा परिषद अध्यक्ष का चुनाव किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here