ANUPPUR : परिवहन विभाग की खुलेआम वसूली, ट्रक चालक लवकेश द्विवेदी से मारपीट कर पर्स में रखे 6300 रुपए लिए

0
73

अनूपपुर परिवहन विभाग द्वारा मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ सीमा पर अनूपपुर जिले मे रामनगर, खूंटाटोला और कबीर चबूतरा में परिवहन जांच चौकियां बनाई है।लेकिन इन चौकियों पर जांच के नाम पर खुलेआम वसूली की जा रही है।ऐसे आरोप सीमेंट लोड वाहन चालक लवकेश द्विवेदी ने लगाया है। पीड़ित चालक ने इसकी शिकायत जैतहरी थाने में की है।

image 266

बता दे की लवकेश द्विवेदी छत्तीसगढ़ के रायपुर से सीमेंट लोड करके अनूपपुर आ रहा था। चालक के पास वाहन में परिवहन और अन्य विभागों के जारी किए गए सभी आवश्यक दस्तावेज मौजूद थे।साथ ही वाहन अंडर लोड भी था, जिसका वजन चौकी में लगे कांटा घर में करवाने पर सब ठीक होने के बाबजूद धीरेन्द्र सिंह नामक व्यक्ति ने चालक से 5 हजार रुपए मांगे, चालक द्वारा देने से मना करने पर धीरेन्द्र ने ट्रक में चढ़कर लवकेश द्विवेदी के साथ मारपीट करते हुए पर्स में रखे 6300 रुपए ले लिए।

ट्रक चालक ने जब इसकी जानकारी वाहन मालिक और जैतहरी थाने सहित पुलिस अधीक्षक कार्यालय अनूपपुर में देते हुए कार्यवाही की मांग की।इस बारे मे पीड़ित ने यह भी बताया कि चालक की देर रात 2 हजार रुपए की रसीद काटी और वहां से गाली-गलौज कर भगा दिया। पीड़ित ने परिवहन चौकी के सीसीटीवी कैमरों की जांच करने की बात कही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here