अनुपपुर के भालूमाड़ा थाना क्षेत्र में एक भालू को देखा गया है, जिसके बाद आसपास के लोग मे भी का माहौल है।वही भालूमाड़ा थाना प्रभारी के द्वारा भालू देखे जाने की सूचना वन विभाग दी।जिसके बाद मौके पर पहुंचकर वन विभाग के अमले ने वन्य प्राणी भालू की सर्चिंग शुरू कर दी है।साथ ही वन भिभाग द्वारा नगर वासियों से सावधानी बरतने और घर से बाहर निकलते समय सावधान रहने की बात कही है।
मिली जानकारी की माने तो भालू पसान गांव की तरफ से आ रहा था, तभी भालू को पास देखकर रोड से लोगों ने अपनी गाड़ी रिवर्स ली और वापस चले गए। वहीं भालू को देख थाने के ही पास ही बैठे अजीत भागकर थाना की ओर गए ।जिसके बाद थाना के अंदर से होते हुए भालू भालूमाड़ा शहर की ओर चला गया। थाने में घुसने के दौरान भालू सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया।जिसके बाद थाना प्रभारी अजय सिंह पवार ने इसकी सूचना वन विभाग को दी ।