अनुपपुर मध्य प्रदेश के इंदौर मे आयोजित 17वें प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन के अवसर पर 9 जनवरी 2023 को इन्दौर के ब्रिलिएन्ट कन्वेन्षन सेन्टर में मध्यप्रदेश के विभिन्न उत्पादो का प्रदर्शन किया गया था जिसमे , एक जिला एक उत्पाद के अंतर्गत कृषि विभाग के स्टॉल में अनूपपुर जिले के उत्पाद मे अमरकंटक मे उत्पादित कोदो का प्रदर्शन किया गया। प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन में आए देश-विदेश के लोगों को जिले के उत्पाद अमरकंटक कोदो की खासियत बताते हुए उसकी मार्केटिंग की गई।जिसका उद्देश्य विश्वीक पटल पर अनूपपुर के कोदो को एक ब्रांड के रूप मे स्थापित करना है।जिसके करन किसानों के बीच कोदो जैसी लगभग खत्म हो चुकी फसलों को बचाने के साथ ही उत्पादन करने की प्रेरणा मिलेगी।







Total Users : 13156
Total views : 32004