Home जुर्म Amethi: तीज पर पति की लंबी उम्र के लिए रखा व्रत, उसी दिन पत्नी की काट दी गर्दन

Amethi: तीज पर पति की लंबी उम्र के लिए रखा व्रत, उसी दिन पत्नी की काट दी गर्दन

0
Amethi: तीज पर पति की लंबी उम्र के लिए रखा व्रत, उसी दिन पत्नी की काट दी गर्दन

तीज के दिन 38 वर्षीय जोगराजी ने भगवान शंकर व पार्वती की पूजा कर अपने पति के लिए लंबी उम्र की प्रार्थना की थी. इसी दौरान उसकी 38 वर्षीय पत्नी जोगराजी भी खेत पर पहुंच गई. जहां दोनों के बीच किसी बात को लेकर मामूली कहासुनी होने लगी. धीरे धीरे कहासुनी इतनी बढ़ गई कि, पति ने हसिया से वार कर पत्नी को मौत के घाट उतार दिया.

उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले में एक शख्स ने अपनी पत्नी की गला रेतकर हत्या की. फिर सुल्तानपुर कोतवाली पहुंच कर  सरेंडर कर दिया.  पुलिस ने आरोपी को तुरंत गिरफ्तार किया और मौका- ए- वारदात पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू की. बताया जा रहा है कि पति और पत्नी के बीच

लंबे समय से विवाद चल रहा था. 

यह घटना अमेठी के बाजार शुकुल स्थित सत्थिन गांव की है.तीज के दिन 38 वर्षीय जोगराजी ने भगवान शंकर व पार्वती की पूजा कर अपने पति के लिए लंबी उम्र की प्रार्थना की थी. इसी दौरान उसकी 38 वर्षीय पत्नी जोगराजी भी खेत पर पहुंच गई. जहां दोनों के बीच किसी बात को लेकर मामूली कहासुनी होने लगी. धीरे धीरे कहासुनी इतनी बढ़ गई कि, पत्नी से नाराज होकर पति जगदीश यादव ने पत्नी जोगराजी पर हसिया से ताबड़तोड़ हमला कर, उसे मौत के घाट

उतार दिया.

गांव में यह खबर फैलते ही भीड़ जमा हो गई और मौके पर खुद अमेठी पुलिस अधीक्षक इलामारन और क्षेत्राधिकारी मुसाफिरखाना अर्पित कपूर पहुंचे. उधर आरोपी जगदीश घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गया. जगदीश की पुत्री मधु यादव ने बताया कि पापा ने फोन कर बताया कि तुम्हारी मम्मी की किसी ने गर्दन काट दी है.  इस पर हम लोग रोने लगे फिर उन्होंने फोन किया और उन्होंने कहा कि सच बोल रहे हैं हम और अपने मामा को बुला लो. उन्होंने चाचा को भी फोन पर यही काट दी है.

इस पूरे मामले में अमेठी एसपी इलामारन ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. शव को बरामद कर उसे पोस्टमार्टम में भेजा. मामले की गंभीरता से जांच की जा रही. आरोपी ने सुल्तानपुर में सरेंडर किया है, अब अमेठी पुलिस पूछताछ करेगी. 


 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here