महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में अलीबाग के पास समुद्र में मछुआरों की एक नाव में भीषण आग लग गई, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। यह नाव राकेश गन की बताई जा रही है। आग लगने की सूचना मिलते ही कोस्ट गार्ड और इंडियन नेवी की टीमों ने तेजी से मोर्चा संभाला और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। नाव में सवार सभी 18 मछुआरों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। गनीमत रही कि इस हादसे में किसी की जान नहीं गई, लेकिन नाव पूरी तरह जलकर खाक हो गई।
तड़के 3-4 बजे लगी आग, काला धुआं और लपटें देख घबराए लोग
रायगढ़ के एसपी ने बताया कि यह हादसा सुबह 3-4 बजे के बीच हुआ, जब नाव समुद्र में मछली पकड़ने के लिए गई थी। अचानक आग की लपटें उठने लगीं और काला धुआं दूर से ही दिखाई देने लगा। घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें नाव धू-धूकर जलती दिख रही है। आसपास मौजूद लोगों ने जब यह मंजर देखा तो तुरंत राहत टीमों को सूचित किया। इंडियन कोस्ट गार्ड और इंडियन नेवी की मुस्तैदी से सभी मछुआरों को सुरक्षित बाहर निकाला गया।
अलीबाग में दूसरी बड़ी घटना, पहले भी डूबी थी नाव
गौरतलब है कि पिछले महीने भी अलीबाग के पास मछुआरों की एक नाव डूब गई थी, जिसमें 15 मछुआरे सवार थे। हालांकि उस घटना में भी सभी को सुरक्षित बचा लिया गया था। वहीं, बीते दिसंबर में गेटवे ऑफ इंडिया से एलिफेंटा जा रही एक फेरी नौसेना की बोट से टकराकर डूब गई थी, जिसमें 13 लोगों की जान चली गई थी। अलीबाग क्षेत्र में लगातार हो रही ऐसी घटनाएं चिंता का विषय बनती जा रही हैं।
मुंबई की बहुमंजिला इमारत में भीषण आग से दहशत
नाव में आग लगने की घटना के कुछ देर बाद ही मुंबई की भायखला ईस्ट स्थित सैलसेट बिल्डिंग में भीषण आग लग गई। यह आग 42वें फ्लोर पर लगी, जिससे इलाके में अफरातफरी मच गई। मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां, मुंबई पुलिस, बेस्ट, बीएमसी के कर्मचारी और एंबुलेंस मौजूद हैं। आग पर काबू पाने के लिए राहत कार्य जारी है। आग लगने के बाद बिल्डिंग को खाली करा लिया गया है और निवासियों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। अधिकारियों ने निवासियों से आग बुझने के बाद ही घरों में लौटने की अपील की है।