TRAI के आदेशों के बाद निजी टेलीकॉम कंपनियों ने वॉइस और SMS बेनेफिट वाले प्लान लॉन्च कर दिए हैं. Jio और Airtel ने जहां 2-2 प्लान लॉन्च किए हैं, वहीं Vi 270 दिनों की वैलिडिटी के साथ एक प्लान लाई है.
टेलीकॉम रेगुलेटर TRAI के आदेशों की पालना करते हुए निजी कंपनियों ने वॉइस और SMS प्लान लॉन्च कर दिए हैं. Jio और Airtel जहां ऐसे दो-दो प्लान लेकर आई हैं, वहीं वोडाफोन आइडिया (Vi) ने एक प्लान लॉन्च किया है. इन प्लान्स में यूजर्स को केवल कॉलिंग और SMS की सुविधा मिलेगी. आइये जानते हैं कि इन निजी टेलीकॉम कंपनियों ने कौन-कौन से नए प्लान लॉन्च किए हैं.
TRAI के आदेश के बाद जियो ने 458 और 1,958 रुपये के दो प्लान लॉन्च किए हैं. 458 रुपये वाले प्लान की वैलिडिटी 84 दिन है. इसमें फ्री कॉलिंग और कुल 1000 SMS मिलेंगे. वहीं एक साल की वैलिडिटी के साथ जियो ने 1,958 रुपये का प्लान लॉन्च किया है. इसमें फ्री कॉलिंग के साथ कुल 3,600 SMS होंगे.
Vi ने 270 दिनों की वैलिडिटी के साथ 1,460 रुपये का प्लान पेश किया है. इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 SMS मिलते हैं. यह लिमिट खत्म होने के बाद प्रति SMS 1 रुपये चार्ज लिया जाएगा.
जियो की तरह एयरटेल ने भी दो वॉइस ओनली प्लान लॉन्च किए हैं. कंपनी ने 84 दिनों की वैलिडिटी के साथ 509 रुपये का प्लान लॉन्च किया है. इसमें कॉलिंग के साथ 900 SMS मिलते हैं. दूसरा प्लान एक साल की वैलिडिटी के साथ आता है, जिसमें अनलिमिटेड कॉलिंग और 3,000 SMS मिलेंगे. इसकी कीमत 1,999 रुपये है.
TRAI ने पिछले महीने एक टेलीकॉम कंपनियों को वॉइस-ओनली प्लान लाने का आदेश दिया था. कंपनियों को एक महीने का समय देते हुए TRAI ने कहा था कि कंपनियों को अपने मौजूदा रिचार्ज प्लान के साथ ऐसे प्लान भी लाने होंगे, जिनमें वॉइस कॉलिंग और SMS के फायदे हों. ऐसे प्लान उन लोगों के लिए जरूरी हैं, जिन्हें डेटा की जरूरत नहीं होती.






Total Users : 13152
Total views : 31999