रीवा के दो युवा दोस्तो ने अनोखी मिसाल पेश की है, मेडीकल कालेज के एनाटॉमी विभाग पहुंचे दो युवकों ने अपना शरीर दान किया है,,,, यह दान इसलिए खास है क्योंकि शरीर दान करने वाले युवक का आज जन्मदिन है, जिसके जन्मदिन पर उसके दोस्त ने भी अपना शरीर दान कर दोस्त को तोहफा दिया है,
शरीर दान करने वाले सचिन कुशवाहा कटरा का रहने वाला है, जो अक्सर समाज सेवा से जुड़ा रहा इस दौरान उसने कई बार रक्तदान कर जरूरत मंदो की मदद की उनकी जान बचाई,,,आज उसका जन्मदिन था तो उसने मेडीकल कॉलेज को अपना शरीर दान कर दिया जिससे मेडीकल कॉलेज के छात्र अपनी पढ़ाई कर सके इसके लिऐ बकायदा दोस्त के साथ मेडीकल कॉलेज पहुंच फॉर्म भरने की प्रक्रिया को पूरा किया,,, युवक के इस जज्बे को देखते हुए उसके दोस्त प्रद्युम सिंह ने भी मृत्यु उपरांत अपना शरीर मेडीकल कॉलेज के एनाटॉमी विभाग को देने का निश्चय किया और डीन डॉ मनोज इंदुलकर के सामने पहुंचकर दोनो ने शरीर दान की प्रक्रिया को पूरा किया ,,, डॉक्टरी की पढ़ाई करने के लिए मृत शरीर की आवश्यकता होती है जो अक्सर एनाटॉमी विभाग में कमी बनी रहती है ,उस कमी को देखते हुए दोनों युवाओं ने दधीच बंन कर एक मिसाल पेश की है । युवकों का कहना है की अगर जीवन समाप्त होने के बाद हमारी कीमत बढ़ती है ,,, मरने के बाद मिट्टी ही बनना है इससे अच्छा है की किसी के काम आए ।