Friday, December 5, 2025

The Khabardar News: पीएम मोदी और गृहमंत्री शाह से मिले CM डॉ. यादव:आज तय हो सकते हैं MP में मंत्रिमंडल के चेहरे; सिंधिया से भी की मुलाकात

MP के सांसदों के साथ CM डॉ. मोहन यादव का डिनर

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव दिल्ली दौरे पर हैं। मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर शुक्रवार को उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की। सीएम यादव के साथ डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा और राजेंद्र शुक्ला भी मौजूद रहे।सीएम BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से भी मुलाकात कर सकते हैं। शुक्रवार सुबह सीएम ने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से मुलाकात की। उनके बीच कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई।

image 45

बताया जा रहा है कि आज मंत्रिमंडल के सदस्यों की सूची को अंतिम रूप दिया जा सकता है। ऐसी संभावना है कि 23 दिसंबर को मंत्रिमंडल विस्तार हो सकता है। मंत्रिमंडल में पुराने चेहरों यानी मंत्री रह चुके नेताओं के बजाय नए चेहरों को तवज्जो मिल सकती है। तीन से पांच बार विधायक बनने के बाद भी मंत्री पद से चूके नेताओं को मंत्रिमंडल में जगह दी जा सकती है।

ये भी पढें: संकल्प पत्र बीजेपी का, याद रखेगी कांग्रेस:चार दिनी सत्र में महिलाओं, युवाओं, किसानों के वायदे पर बीजेपी को घेरता रहा विपक्ष
2000 करोड़ का कर्ज लेगी डॉ. मोहन सरकार:लाड़ली बहना समेत अन्य योजनाओं के लिए पड़ी जरूरत; पहले ही बजट से ज्यादा है कर्ज
MP को केंद्र ने दी ₹5727 करोड़ की अतिरिक्त राशि
केंद्रीय वित्त मंत्रालय ने मध्यप्रदेश को 5727 करोड़ रुपए की अतिरिक्त राशि जारी की है। यह राशि शुक्रवार को सीएम डॉ. मोहन यादव के दिल्ली प्रवास के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उनकी मुलाकात और विकास कार्यों के लिए तय प्राथमिकताओं पर चर्चा के बीच जारी हुई है।

केंद्रीय वित्त मंत्रालय ने बताया कि आगामी उत्सवों और नए साल के मद्देनजर केंद्र ने विभिन्न सामाजिक कल्याण उपायों और बुनियादी ढांचे के विकास योजनाओं के वित्त पोषण के लिए यह राशि दी है। इससे राज्य सरकारों को मजबूती मिलेगी। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि विकास पथ पर तेजी से आगे बढ़ना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी है। इस महत्वपूर्ण निर्णय के लिए पीएम मोदी तथा केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के प्रति हृदय से आभार व्‍यक्‍त करता हूं।

image 46

watch this viral video: https://fb.watch/p1upwXx-O9/?mibextid=gik2fB
Vidya Balan Moments to cherish from the Filmfare Awards 2022From winning the award for Best Actor https://www.facebook.com/thekhabardarnews/posts/pfbid02i3wqVFt92YQYsV1xT1o7ujM7G1DJMajJhYCBGVA9MBkAfZvcye9napE62sxkG9E5l

सांसद से विधायक बने नेता बनेंगे मंत्री
सांसद रहते हुए विधानसभा का चुनाव जीतने वाले नेता मंत्री बनाए जा सकते हैं। नरेंद्र सिंह तोमर पहले ही विधानसभा के अध्यक्ष बनाए जा चुके हैं। अब प्रहलाद पटेल, राव उदय प्रताप सिंह, रीति पाठक, राकेश सिंह और BJP के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय को भी प्रदेश सरकार में मंत्री बनाया जा सकता है।

image 49

MP के सांसदों के साथ CM डॉ. मोहन यादव का डिनर
इससे पहले गुरुवार रात को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने दिल्ली में प्रदेश के सांसदों के साथ मुलाकात की। मध्यप्रदेश भवन में हुई इस सौजन्य मुलाकात में प्रदेश के विकास से जुड़े मुद्दों पर भी चर्चा की। इस दौरान CM ने सांसदों के साथ डिनर भी किया।

image 48

join WhatsApp channel: https://whatsapp.com/channel/0029Va6UNXVG3R3g6QJ8dW3F

- Advertisement -
For You

आपका विचार ?

Live

How is my site?

This poll is for your feedback that matter to us

  • 75% 3 Vote
  • 25% 1 Vote
  • 0%
  • 0%
4 Votes . Left
Via WP Poll & Voting Contest Maker
Latest news
Live Scores