Friday, December 5, 2025

डीडवाना से विधायक यूनुस खान ने संस्कृत में ली शपथ, BJP से बागी होकर लड़ा था चुनाव

Parliament in Turmoil: More Suspensions, GST Bill Moves to Rajya Sabha, Delhi University Court Elections on Deck

राजस्थान विधानसभा में विधायकों ने शपथ ली, जिसमें सीट से चुने गए यूनुस खान ने संस्कृत में शपथ ली। यूनुस की शपथ का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसके अलावा, कई और विधायकों ने भी संस्कृत में शपथ ली है। यूनुस खान, डीडवाना से तीसरी बार विधायक बने हैं और इससे पहले भी वह यहीं से चुने गए थे। राजस्थान विधानसभा का पहला सत्र आज से 21 दिसंबर तक चलेगा।

राजस्थान विधानसभा में आज विधायकों ने शपथ ली. वहीं कई विधायकों की शपथ चर्चा का विषय बन गई, इनमें एक डीडवाना से एमएलए चुनकर आए यूनुस खान की है. आज सदन में यूनुस खान ने संस्कृत में शपथ ली. वहीं इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रहा है. साथ ही कई और विधायकों ने भी आज विधानसभा में संस्कृत में शपथ ली है.

इन विधायकों ने भी संस्कृत में ली शपथ 
यूनुस खान के अलावा उदयलाल भड़ाना, गोपाल लाल शर्मा, जोगेश्वर गर्ग, कैलाश चंद्र मीणा, गढ़ी, गोपाल शर्मा, छगन सिंह राजपुरोहित, जुबेर खान, रामगढ़ जेठानंद व्यास, जोराराम कुमावत ने भी संस्कृत में शपथ ली.

image 3

निर्दलीय विधायक युनूस खान ने संस्कृत में शपथ ली। उन्होंने डीडवाना से भाजपा से बागी होकर चुनाव लड़ा था।

image 6

पहली बार विधायक बने गोपाल शर्मा ने संस्कृत में शपथ ली।

image 7

मांडल(भीलवाड़ा) से बीजेपी विधायक उदयलाल भडाना ने भी संस्कृत में शपथ ली।

image 8

रामगढ़(अलवर) से कांग्रेस विधायक जुबेर खान ने संस्कृत में शपथ ली।


तीसरी बार विधायक बने यूनुस खान
डीडवाना से यूनुस खान तीसरी बार विधायक बने हैं. यूनुस खान डीडवाना से निर्लदीलय प्रत्याशी के रुप में विधानसभा चुनाव जीतने वाले दूसरे उम्मीदवार हैं. इससे पहले डीडवाना सीट से साल 1993 में निर्दलीय प्रत्याशी के रुप में जीत दर्ज की थी. डीडवाना विधानसभा सीट से तीसरी बार जीतकर यूनुस खान विधानसभा पहुंचे हैं.

image 9

कामा से भाजपा की विधायक नौक्षम चौधरी ने संस्कृत में शपथ ली।

साल 2003 में बीजेपी के टिकट पर वह पहली बार यहां से चुनाव जीते थे और डीडवाना सीट से जीतने वाले पहले मुस्लिम प्रत्याशी बने. उसके बाद साल 2013 में भी यूनुस खान ने यहां से जीत दर्ज की. हालांकि साल 2018 के विधानसभा चुनाव में आखिरी समय में बीजेपी ने यूनुस खान को पार्टी का उम्मीदवार बनाया.

Join our WhatsApp Channel : https://whatsapp.com/channel/0029Va6UNXVG3R3g6QJ8dW3F

image 1

राजस्थानी में शपथ लेना शुरू कर दिया था, इसके बाद उन्हें टोका गया।

image 4

सवाईमाधोपुर से भाजपा विधायक किरोड़ी लाल मीणा ने शपथ ली, वे कुछ देर आसंदी पर भी बैठे। उन्हें प्रोटेम स्पीकर के सहयोग के लिए पैनल में नियुक्त किया गया है।

image 2
image 5

गढ़ी (बांसवाड़ा) से भाजपा विधायक कैलाश मीणा ने संस्कृत में शपथ ली।


राजस्थान की 16वीं विधानसभा का पहला सत्र आज यानी 20 दिसंबर से 21 दिसंबर तक चलेगा. इस दौरान नवनिर्वाचित विधानसभा के सदस्यों को शपथ दिलाई जाएगी. राज्यपाल ने बताया कि इस सत्र में प्रोटेम स्पीकर कालीचरण सराफ द्वारा 20 दिसंबर को नव निर्वाचित विधायकों को शपथ दिलवाई जाएगी. दूसरे दिन 21 दिसंबर को शेष रहे विधायकों की शपथ और राजस्थान विधानसभा के स्पीकर का चुनाव होगा. राजस्थान में इस विधानसभा में कई नए परिवर्तन भी देखने को मिलेंगे.


- Advertisement -
For You

आपका विचार ?

Live

How is my site?

This poll is for your feedback that matter to us

  • 75% 3 Vote
  • 25% 1 Vote
  • 0%
  • 0%
4 Votes . Left
Via WP Poll & Voting Contest Maker
Latest news
Live Scores