मैहर के त्रिकूट पर्वत पर विराजीं विद्या और बुद्धि की अधिष्ठात्री देवी माता शारदा के दरबार मे 9 दिवसीय शारदीय नवरात्रि मेला चाक-चौबंद व्यवस्था के बीच रविवार से शुरू हो गया है । सतना व मैहर जिला प्रशासन ने यहां श्रद्धालुओं की सुविधा- सुरक्षा के लिहाज से व्यापक इंतजाम किए हैं। वहीं इस बार नवरात्रि मेले में वीआईपी दर्शन व्यवस्था प्रतिबंधित कर दी गई है। माता रानी के जयकारों के साथ देवी दर्शन के लिए देश भर से मैहर पहुंचे श्रद्धालुओं ने शनिवार की रात से ही लंबी लाइनें लगा ली थीं।
ऊंचे पर्वत शिखर पर विराजी माता शारदा के मंदिर के पट रात्रि 3 बजे खुलते ही दर्शन- पूजन का सिलसिला शुरू हो गया। पुजारी पवन महाराज ने जगद्जननी की आरती उतारी और फिर माता रानी की एक झलक पाने के लिए लंबी लाइनों में खड़े भक्तों ने मत्था टेक कर मातेश्वरी की कृपा प्राप्ति कि कामना की। अनुमान है कि 15 से 23 अक्टूबर तक चलने वाले नवरात्रि मेले में 10 लाख से अधिक श्रद्धालु माता शारदा के दर्शन के लिए मैहर पहुंचेंगे।