नवरात्रि के पहले दिन कांग्रेस (Congress) ने भी मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए अपने प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी है. कांग्रेस ने अपनी पहली सूची में 144 उम्मीदवारों के नामों का एलान किया है. कांग्रेस ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के सामने रामायण सीरियल में भगवान हनुमान की भूमिका निभाने वाले विक्रम मस्ताल को प्रत्याशी बनाया है. बीजेपी (BJP) की भांति कांग्रेस ने भी गंभीरता दिखाते हुए इस चुनाव में अपने दिग्गज नेताओं को मैदान में उतार दिए हैं.
छिंदवाड़ा से पूर्व सीएम और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ प्रत्याशी बनाए गए हैं. बीजेपी एक महीने पहले ही अपने उम्मीदवारों की सूची जारी कर चुकी है. जबकि अभी कई नाम होल्ड पर हैं. इसी तरह कांग्रेस ने भी आज अपनी पहली सूची जारी की है. पहली सूची में कांग्रेस ने 144 प्रत्याशियों के नामों का एलान किया है.






Total Users : 13154
Total views : 32002